जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के मामलों में इजाफा, बीएसएफ ने अरनिया बॉर्डर से गिरफ्तार किया एक पाकिस्तानी

Share this! (ख़बर साझा करें)

श्रीनगर (nainilive.com) – जम्मू-कश्मीर में अरनिया बॉर्डर पार कर रहे एक घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने सियालकोट के निवासी मोहम्मद शाबाद (45) को सीमा पार से अरनिया सेक्टर में घुसने की कोशिश करते देखा. उसे चेतावनी देने के लिए जवानों ने कुछ गोलियां भी चलाईं, फिर उसे हिरासत में ले लिया. जांच में शाबाद के पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है.

गौरतलब है कि 25 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए के पास से 8 किलोग्राम हेरोइन बरामद करके नशीले पदार्थों की तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में घुसपैठिया घायल हो गया था, लेकिन वह वापस पाकिस्तानी सीमा में भागने में कामयाब रहा.

वहीं कुछ दिन पहले बीएसएफ के जवानों ने राजस्थान के जैसलमेर में सादेवाला अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था. उसकी पहचान आलम खान, पुत्र फैजल खान के रूप में हुई थी.

इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में भारतीय सेना और बीएसएफ ने एलओसी पर घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया है. गत गुरुवार को एलओसी पर सीमा पार से जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकवादियों को भारतीय सेना ने ढेर कर दिया था. सेना ने इसका वीडियो भी जारी किया था, जिसमें नजर आ रहा है कि खराब मौसम और घने जंगलों का फायदा उठाकर 3 आतंकवादी सीमा पार से उरी सेक्टर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इन तीनों को भारतीय सुरक्षाबलों ने एलओसी पर ही ढेर कर दिया था. आतंकवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और वॉर-स्टोर बरामद हुआ था.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page