पीएम पद के बेहद करीब पहुंचे ऋषि सुनक, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हटे पीछे

Share this! (ख़बर साझा करें)

लंदन (nainilive.com) –  ब्रिटेन के ताजा घटनाक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस ने रविवार को एक चौंकाने वाली घोषणा कर कहा कि वे कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में नहीं उतरेंगे. इसके बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने के सबसे करीब पहुंच गए हैं.

गौरतलब है कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद से प्रधानमंत्री पद को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, इस बीच ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के वापसी की भी चर्चाएं शुरू हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 55 वर्षीय पूर्व नेता बोरिस जॉनसन ने दावा किया कि उन्हें सांसदों का पूरा समर्थन मिल रहा है, लेकिन वह इसके बावजूद भी पीएम की रेस में शामिल नहीं होंगे.

उन्होंने कहा कि आप प्रभावी ढंग से शासन नहीं कर सकते जब तक कि आपके पास संसद में एक संयुक्त पाटीज़् न हो इसलिए ऐसा करना सही नहीं होगा. गौरतलब है कि जुलाई में कई घोटालों के बाद उन्हें तीन महीने पहले ही पीएम पद छोडऩा पड़ा था. जॉनसन ने  कहा कि मेरा मानना है कि मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है लेकिन यह सही समय नहीं है.

जॉनसन ने औपचारिक रूप से अभी तक अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की थी. उन्हें लगभग 59 टोरी सांसदों का सार्वजनिक समर्थन प्राप्त था, जिनमें कुछ हाई-प्रोफाइल कैबिनेट सदस्य भी शामिल थे. वहीं ब्रिटिश भारतीय पूर्व चांसलर ऋषि सुनक को पीएम रेस में कंजर्वेटिव पार्टी के 128 सांसद समर्थन कर रहे हैं और यह पीएम बनने के लिए न्यूनतम 100 के आंकड़े से काफी ज्यादा है

इससे पहले 20 अक्टूबर को लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. ट्रस केवल 45 दिनों के लिए प्रधानमंत्री पद पर रही हैं. यह किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का अब तक का सबसे छोटा कार्यकाल रहा है. डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर उन्होंने कहा था कि मैं वह काम नहीं कर सकी जिसके लिए मैं चुनी गई थी. ट्रस ने माफी मांगी थी और कहा था कि मुझसे गलतियां हुई हैं.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page