J&K में खराब मौसम के कारण रोकी अमरनाथ यात्रा, उत्तराखंड में बादल फटा, यहां बारिश के आसार
नई दिल्ली (nainilive.com) – देश के कई राज्यों में मानसून के दस्तक देने के बाद से ही भारी बारिश का दौर जारी है. इस कारण मौसम विभाग रोज देश के अलग इलाकों के लिए रेड अलर्ट या ऑरेंज अलर्ट जारी कर रहा है. इस बीच बीती रात उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील के दारमा घाटी में बादल फट गया है.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है. हालांकि बादल फटने के कारण आसपास के गांव में सैकड़ों लोग फंस गए हैं. वहीं खराब मौसम के कारण बालटाल और पहलगाम के दो मार्गों पर अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है और यात्रियों को राहत शिविर में रोका गया है.
अब तक 84 हजार भक्तों ने किए दर्शन
जम्मू में बिगड़े मौसम के चलते शुक्रवार को श्री अमरनाथ यात्रा को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है. खराब मौसम के चलते यात्रियों को अभी रामबन के चंद्रकोट में रोका गया है. मिली जानकारी के मुताबिक यात्रा शुरू होने से अब तक कुल 84768 श्रद्धालु अमरनाथ दर्शन कर चुके हैं.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.