आरएसएस के इतिहास में पहली बार संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत करेंगे ऑनलाइन संबोधन
नई दिल्ली ( nainilive.com)- कोरोनावायरस के संकट के बीच देश ही नहीं दुनिया भर में लॉकडाउन के बीच कई इतिहास रचे और अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) में भी एक नया इतिहास रचने जा रहा हैं. दरअसल, आरएसएस के संघचालक डाक्टर मोहन भागवत 26 अप्रैल रविवार शाम पांच बजे स्वयंसेवकों को पहली बार ऑनलाइन संबोधित करेंगे. संघ ने बुधवार 22 अप्रैल को यह जानकारी देते हुए बताया कि डाक्टर भागवत वर्तमान परिदृश्य एवं हमारी भूमिका विषय पर अपनी बात रखेंगे. इसे यूट्यूब और आरएसएस के फेसबुक पेज पर सुन सकते हैं.
देश में कोरोना संकट के बीच आरएसएस धर्म व जाति का बिना कोई भेद किए लोगों की हर तरह से मदद कर रहे हैं. संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार, संघ के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी आभासी मंच के माध्यम से इसके प्रमुख अपना भाषण देंगे. संघ ने एक ट्वीट में कहा कि भागवत 26 अप्रैल को शाम पांच बजे संघ प्रमुख मोहन भागवत वर्तमान परिदृश्य को देखते ऑनलाइन संबोधन में बौद्धिक वर्ग को संबोधित करेंगे.
आरएसएस ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
इन कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने एवं वर्तमान स्थिति पर संघ की बात रखने के लिए आरएसएस के सरसंघचालक डाक्टर मोहन भागवत ऑनलाइन संबोधित करेंगे. संघ ने लिखा है कि आप सभी को परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के साथ इस सत्र में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है. संघ के सूत्रों ने कहा कि यह संबोधन इस संकट से निपटने के उपायों पर केंद्रित होगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नागपुर की ओर से वर्तमान परिदृश्य एवं हमारी भूमिका विषय पर रविवार, 26अप्रैल2020, सायं 5बजे बौद्धिक वर्ग का आयोजन किया गया है, जिसमें पू.सरसंघचालक मोहनजी भागवत का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. आप सब सपरिवार,संघहितैषियों सहित इस बौद्धिक वर्ग में आमंत्रित हैं.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.