राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया भवाली सैनिटोरियम चिकित्सालय को सेनिटाइजर और मास्क प्रदान
नैनीताल ( nainilive.com )- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नैनीताल नगर उत्तराखण्ड के नगर कार्यवाह व हाई कोर्ट अधिवक्ता सुयश पंत के नेतृत्व में, अंचल पंत तथा राहुल कंसल ( सदस्य राष्ट्रीय परिषद अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद) ने भवाली सैनिटोरियम चिकित्सालय में सम्पर्क किया। कोरोना वारियर्स चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर बिना सेनिटाईजर एवं मास्क की कमी में स्वास्थ्य सेवाऐ़ प्रदान की जा रही थीं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा चिकित्सालय को 24 सेनिटाइजर और 100 मास्क प्रदान किया गया । चिकित्सकों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों को सेवा कार्य के लिए अवसर देने का आग्रह किया एवं आशवासन दिया कि भविष्य में भी मरीजों के लिए भोजन व अन्य चिकित्सकीय सामग्री उप्लब्द कराते रहेंगे । यहाँ बताते चलें की भवाली टी बी सैनीटोरियम से पं. नेहरू व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जुड़ाव रहा है।
श्रीमति कमला नेहरु का इलाज भी इसी अस्पताल हुआ था।चीड़ के पेड़ों की हवा व पानी के कारण यहाँ की जलवायु अत्यन्त स्वास्थ्यवर्द्धक है। चीड़ के पेड़ों की हवा टी. बी. के रोगियों के लिए लाभदायक है एसा कहा जाता है। यह अस्पताल चीड़ के घने वन के मध्य में स्थित है। पं. नेहरू की पत्नी कमला नेहरू का उपचार यहां डा. प्रेम लाल साह ने किया। विश्व भर में प्रसिद्ध 220 एकड़ भूमि में फैला व करीब 320 बेड का भवाली टीबी सेनिटोरियम ऐशिया का सबसे बड़ा टीबी का उपचार संस्थान रहा है । टी बी के कारण लगभग मरणासन्न मरीज इस हॉस्पिटल में २-३ महीना इलाज करवाकर सामान्य जिंदगी बिताने लायक स्वस्थ्य होते रहे हैं।16 जून 1929 को महात्मा गांधी भी यहां आए थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.