रूद्रपुर: मण्डलायुक्त दीपक रावत ने किया तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण , जताई सख्त नाराज़गी
रूद्रपुर ( nainilive.com )- मण्डलायुक्त दीपक रावत ने बुद्धवार को तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने जनता से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह आदि उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान 143 की कुछ पत्रावलियों पर दर्ज की गई आपत्तियों की हैण्ड राइटिंग के बारे में तहसीलदार, नाज़िर तथा राजस्व निरीक्षकों द्वारा कोई भी जानकारी न दे पाने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए हैण्ड राइटिंग की जांच हेतु कमेटी गठित करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। मण्डलायुक्त ने तहसील में लम्बित पुराने वाद (केसो) मामलों में नियमित तारीख न मिलने, कुछ वादो में नियमित तारीख मिलने पर भी कोई कार्यवाही अंकित न होने व कुछ फाइलों में तहसीलदार के हस्ताक्षर न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और सख्त निर्देश देते हुये कहा कि जनता के कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। कुछ फाइलों में नोटसीट व रिपोर्टिगं के समय तारीख नही होने पर भी सख्त नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने दाखिल-खारिज हेतु निर्विवाद के मामलों के अधिक समय तक लम्बित रखने, एलआर एक्ट का मामला लम्बित होने, जांच आख्या में तारीख न डालने, एक फाईल पर दौबारा आपत्ति लगाने, एसडीएम कोर्ट से आने वाली 143 की फाइलों का अभिलेखीकरण सही से न पाये जाने, आरसीएमएस पोर्टल पर डाटा अपडेट न होने, कुछ फाइलों पर तहसीलदार के साइन न होने तथा सही से जानकारी न दे पाने पर नायब तहसीलदार, नाजिर, दोनो कानूनगो तथा सर्वे लेखपाल का तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश देते हुए कहा कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर सस्पेण्ड एवं प्रतिकूल प्रवृष्टि की कार्यवाही अमल में लाने व सर्वे लेखपाल को अपने मूल विभाग बन्दोबस्त में वापस भेजने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। उन्होंने तहसील कार्यालय में दिनांक रहित पत्रावलियों पर सख्त नाराजगी जाहिर तहसीलदार का स्पष्टीकरण लेने के भी निर्देश जिलाधिकारी को दिये।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि फाइलों पर आवेदन, जांच रिपोर्ट तथा निस्तारण की तिथि अवश्य अंकित की जाये ताकि सम्बन्धितों की जवाबदेही एवं जिम्मेदारी निर्धारित करने में और अधिक आसानी हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कार्यो को सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के आधार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील कार्यालय का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये। उन्होंने दाखिल-खारिज के मामलों में पैरवी न होने वाले मामलों की डिटेल सभी तहसीलों से लेने के भी निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, नायब तहसीलदार भरत लाल, कानूनगो महेन्द्र सिंह बिष्ट, राधे सिंह राणा, सर्वे लेखपाल मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.