रूद्रपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने ई.वी.एम. की सुरक्षा और निगरानी को लेकर नामित अधिकारियों को दिए निर्देश
रूद्रपुर ( nainilive.com )- जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 प्रक्रिया अन्तर्गत शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के पश्चात समस्त ई.वी.एम. एवं वी.वी.पी.ए.टी व अन्य अभिलेखों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार नवीन मण्डी स्थल बगवाड़ा, रूद्रपुर में स्थापित स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जो आगामी 04 जून, मतगणना दिवस तक अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस अभिरक्षा में रहेंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सील्डयुक्त ईवीएम स्ट्रंाग रूम में पूर्णतः सी.सी.टी.वी. व सुरक्षा बलों की निगरानी में है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम में नियमित एवं प्रभावी अनुश्रवण हेतु स्ट्रांग रूमों की निगरानी के लिए चक्रवार (24×7) की 08-08 घण्टे की निगरानी के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की गयी है।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी नामित अधिकारी निर्धारित तिथि व समयानुसार, स्थापित स्ट्रांग रूम के कन्ट्रोल रूम में अपनी उपस्थिति बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रतिस्थानी आने तक यथावत् बने रहेंगे और विशेष रूप से सी.सी.टी.वी. की क्रियाशीलता पर पैनी नजर रखेंगे, साथ ही नियमित सूचना निर्वाचन कंट्रोल रूम 05944- 250481, 250250, 250500 एवं 250501 पर देना भी सुनिश्चित करेंगे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.