रुद्रपुर : मिशन मातृ शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुई बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

रुद्रपुर ( nainilive.com )- मिशन मातृ शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकास खण्ड रुद्रपुर के किच्छा तहसील की उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) को चिन्हित करते हुए आवश्यक बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गई। आपको बता दें कि “मिशन मातृ शक्ति” की पहल जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा की गई है और जनपद उधम सिंह नगर देश का पहला जनपद है जहां इस योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है।


मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गर्भवती महिलाओं से वार्ता कर उनका हाल जाना। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली दवाओं, आइरन, कैल्शियम की गोलियों एवं अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र की आशाओं एवं अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों के सम्पर्क में रहे। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान खान-पान का विशेष ध्यान रखें और चिकित्सकों की सलाह को मानें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

उन्होंने आशाओं को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें और ससमय उनका रिव्यू लेते रहें ताकि किसी के साथ किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। सभी गर्भवती महिलाओं को अपने प्रसव केन्द्र के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में गर्भपात की घटनाएं अधिक हो रही हों उन क्षेत्रों की समीक्षा कर गर्भपात के कारणों का पता लगाएं। ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन गर्भवती महिलाओं के दो या दो से ज्यादा बच्चे हों उन्हें परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जाये। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेन्द्र मलिक, हिमांशु मस्यूनी, चांद मियाँ, निधि शर्मा, फरहीन फातिमा एवं अन्य लोग VC के माध्यम से उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page