Nainital Runners के धावकों ने मुक्तेश्वर Ultra Warrior Race में जीती 8 ट्रॉफी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल के धावकों ने एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर नाम रोशन किया है। नैनीताल के नामी धावक एकेश तिवाड़ी ने बताया कि उनके रनिंग स्क्वाड Nainital Runners के धावकों ने मुक्तेश्वर Ultra Warrior Race में ना केवल 100% सफलता प्राप्त की बल्कि कुल मिलाकर 8 ट्रॉफी जीती हैं।

इसमे 10 किलोमीटर की रेस में boys केटेगरी में 1st position चिराग शर्मा, 2nd position नितिन बिष्ट, 10 किलोमीटर की girls केटेगरी में 2nd position दिशा पांडे, 3rd position नेहा मिश्रा, 21 kilometers की रेस में boys केटेगरी में 1st position स्नेहल बिष्ट, 21 किलोमीटर की girls केटेगरी में 1st position गीतांजलि चंद, 2nd position ज्योति दुर्गापाल और 50 किलोमीटर girls केटेगरी में 1st position गरिमा शर्मा ने प्राप्त की.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी

इनके अलावा इस रेस को नैनीताल के धावक गौरव दुर्गापाल, हेम चंद्र, रजनीश पपने, विवेक पांडे और स्वयं एकेश तिवाड़ी ने भी सफलतापूर्वक संपन्न किया. एकेश ने बताया कि उन्हें Nainital Runners पर गर्व है और आने वाले समय में वो इनको राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेसेस में भी सफल होते हुए देखते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page