दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल
भीमताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले के भीमताल में आज एक बड़ा हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में बस में सवार 24 लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, हादसे में 04 लोगों (01 बच्चा, 02 महिला, 01 पुरुष) की मृत्यु की पुष्टि की गई है। जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं।हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का दल मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू अभियान जारी है। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क तक लाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भीमताल भेजा गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आईं, क्योंकि खड़ी चढ़ाई और दुर्घटना स्थल की दुर्गम स्थितियों के कारण घायलों को लाने में कठिनाई हो रही है। प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी भेजी हैं, और बड़े पैमाने पर बचाव कार्य जारी है। एसपी सिटी, नैनीताल, डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा है। प्रशासन ने इस हादसे के बाद अपनी टीम को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया है, और घटनास्थल पर बचाव कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.