दुःखद समाचार – भीमताल में आदमखोर गुलदार का निवाला बनी 20 वर्षीय युवती , ग्रामीणों में उपजा रोष

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- भीमताल के चांफी अलचौना क्षेत्र में आदमखोर गुलदार के निवाला बनाने से 20 वर्षीय युवती निकिता शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी है। इससे पूर्व 2 अन्य महिलाओं की जान ऐसे ही गुलदार के हमले में जा चुकी है। इस दुखदायी घटना के बाद से ग्रामीणों सहित क्षेत्रवासियों में भीषण रोष है। वहीँ 10 दिनों में आज भीमताल अल्चोना में बाघ के द्वारा एक बालिका समेत 3 लोगों को अब तक अपना निवाला बनाने के बाद भीमताल ब्लॉक प्रमुख से सरकार पर अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा है की , लगता है, सरकार की दृष्टि में जानवर की कीमत मानव से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा की जनता सड़कों पर उतरे उससे पहले जल्द हल निकाले सरकार ।

चाफी अल्चोना में गुलदार द्वारा बेटी निकिता शर्मा पुत्री विपिन चंद शर्मा को घर के पास अपना निवाला बना दिया जिसकी सूचना ग्राम प्रधान पूरन भट्ट द्वारा ब्लॉक प्रमुख को दी गई। इस घटना पर ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर हरीश ने अत्यंत दुख व्यक्त किया है। प्रमुख द्वारा घटना की जानकारी जिलाधिकारी व वन विभाग को दी गई। प्रमुख द्वारा दुःख व्यक्त करते हुए कहा क्या वन विभाग के लिए इंसान से ज्यादा कीमत इस आदमखोर जानवर की है। आखिर इस आदमखोर को पकड़ने के लिए क्यों हाथ खड़े किए है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

विकासखंड में एक के बाद एक तीसरी घटना होना चिंताजनक व बड़ी दुखद घटना है विभाग अब भी नहीं जाग रहा आदमखोर गुलदार को पकड़ने या आदमखोर घोषित कर मारने की माग की। प्रमुख ने परिवार को मुआवजा देने देने के निर्देश दिए सभी छेत्र वासीयो से सावधानी बरतने की अपील की। प्रमुख ने कहा यदि सीघ्र आदमखोर गुलदार को नही पकड़ा या मारा नही गया तो विभाग व शासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी। ग्राम प्रधान अल्चोना पूरन भट्ट द्वारा घटना पर अत्यंत दुख व्यक्त करते हुए विभाग को सीघ्र आदमखोर गुलदार को मारने या पकड़ने की माग की अन्यथा आंदोलन पर बैठने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page