दुखद समाचार : नैनीताल के प्रमुख व्यवसाई मनमोहन सिंह सामंत का रोड एक्सीडेंट में आकस्मिक निधन

NAINITAL ( nainilive.com )- नैनीताल के प्रमुख व्यवसाई एवं होटल स्वामी मनमोहन सिंह सामंत का रोड एक्सीडेंट में आकस्मिक निधन हो गया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनमोहन सिंह सामंत अपनी बीएमडब्ल्यू मोटर बाइक से नैनीताल से हल्द्वानी आ रहे थे , तभी बेलुवखान के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत इसकी सूचना 112 पर दी, जिसके बाद तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा एवं चीता मोबाइल अमित गहलोत तुरंत एसडीआरएफ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद उनको खाई से बाहर निकाला गया और तुरंत ही सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वह अपने पीछे पत्नी , पुत्र अर्जुन एवं पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गए हैं । सबसे दुखद यह रहा कि आज ही उनकी पुत्री का जन्मदिन भी है , जिसको मनाने के लिए वह हल्द्वानी अपने परिवार के पास जा रहे थे तभी यह दुखदाई घटना घटित हो गई । अभी कुछ समय पूर्व ही उनके पिताजी का भी निधन हुआ था और अचानक से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। नैनीताल में जैसे ही लोगों को यह समाचार मिला , नगर में शोक की लहर फैल गई।
मनमोहन सिंह सामंत बेहद सौम्य , संस्कारित और सुशील व्यक्तिव के धनी थे। अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा से ही बेहद जागरूक रहते थे और दूसरों को भी उसके लिए प्रेरित करते थे । हमेशा लोगों की मुसीबत में मदद करने के लिए सदा तत्पर रहते थे । उनके असामयिक निधन पर अपनी श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने कहा, की हमने एक सच्चा दोस्त और पवित्र आत्मा को सदा के लिए खो दिया । हम दिवंगत दिव्य आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना करते हैं ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.