सैनिक स्कूल ने जीती सैनिक स्कूल की नेशनल गेम्स की हॉकी चैंपियनशिप

Share this! (ख़बर साझा करें)

भवाली ( nainilive.com )- आल इंडिया सैनिक स्कूल नेशनल स्कूल की इस वर्ष आयोजित प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने शानदार प्रदर्शन किया नेशनल गेम्स 2023′ के ग्रुप बी की प्रतियोगिताएँ विभिन्न चरणों में सैनिक स्कूल झुंझुनू में आयोजित की गयीं। विद्यालय की हॉकी एवं वॉलीबाल टीमें, डॉ. सूर्य प्रकाश एवं हवलदार प्रकाश मेहता के नेतृत्व में झुंझुनू गयीं यहां आयोजित प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल ने ‘आल इण्डिया सैनिक स्कूल नेशनल गेम्स 2023 हॉकी चैंपियनशिप अपने नाम करी कैप्टन छात्र आशीष शिवम् रहे। वही वॉलीबाल टीम ने प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया। टीम के कप्तान कमल सिंह मेर रहे प्रतियोगिता का दूसरा चरण 12 जुलाई से 16 जुलाई तक झुंझुनू में संपन्न हुआ। जिसमें बास्केटबॉल टीम एवं एथलेटिक्स टीम विद्यालय के अध्यापक श्री अर्पण सिन्हा, श्रीमती गीता दुर्गापाल, सी. एच. एम जीवन सिंह नेगी एवं सुश्री बबीता बिष्ट के नेतृत्व में गई. बास्केटबॉल टीम ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया। एथलेटिक्स में 100 मी. दौड़ में कैडेट बीरभद्र ने पहला स्थान प्राप्त किया. 400 मी. दौड़ में कैडेट अर्णव सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 4 × 100 मी. रिले में छात्र अनुज सिंह राणा, लोकेश रावत, सौरभ कटारे एवं अभिनव ने पहला स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद में छात्र नमन चाहर ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया.


वहीं बालिका वर्ग में 100 मी. दौड़ में विद्यालय की छात्रा सृष्टि गंगवार ने दूसरा स्थान एवं 400 मी. दौड़ में छात्रा सृष्टि बमेटा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वही अतिरिक्त वाद – विवाद प्रतियोगिता में विद्यालय की सृष्टि बमेटा एवं सुमित जोशी ने विद्यालय को पहला स्थान मिला क्विज़ प्रतियोगिता में भी छात्र राघव वर्मा एवं अभिनव गुप्ता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विद्यालय ने ‘एथलेटिक्स चैंपियनशिप ट्राफी’ एवं ‘आल इण्डिया सैनिक स्कूल नेशनल गेम्स 2023 ओवरआल चैंपियनशिप ट्राफी’ अपने नाम की। विद्यालय ने 10 जुलाई से 15 जुलाई तक सैनिक स्कूल, गोवालपारा (असम) में आल इंडिया इंटर जोनल टूर्नामेंट (फुटबॉल) में प्रतिभाग किया. जिसमें विद्यालय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस टीम का नेतृत्व श्री अरविंद कठैत एवं श्री पूरन सिंह बिष्ट द्वारा किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी


विद्यालय के कैडेट दिव्यांश अरोड़ा ने इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड लेवल 1 में राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया।साथ ही छात्र ने विभिन्न विषयों के ओलंपियाड में रैंक भी हासिल की। कैडेट प्रियांशु पाण्डे को डायरेक्टर जनरल एन. सी. सी की ओर से अपने शानदार प्रदर्शन के लिए 2500 ₹ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने सभी प्रतियोगी छात्रों को सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को पुरस्कार प्राप्त नहीं हुए उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है अपितु निरंतर परिश्रम करने की ज़रूरत है। कार्यक्रम में उप – प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन, वरिष्ठ अध्यापक श्री के. एन जोशी सहित समस्त विद्यालय उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page