फिर बनाना होगा संजीव को नैनीताल का विधायक: भगत
सूखाताल झील के पुनर्जीवन का किया भूमि पूजन
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- प्रदेश काबिना मंत्री ने कहा कि नैनिताल से उनका दिली लगाव रहा है। इस नगर के विकास में कोई कमी नही छोड़ेंगे। कहा कि आगामी चुनाव में संजीव आर्य को फिर विजय बनाकर नैनीताल का विधायक बनाना होगा। गुरुवार को पहली बार काबिना मंत्री बनने के बाद मण्डल मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका मोटर साइकिल रैली के साथ भव्य स्वागत किया ।
नैनीताल क्लब पहुंचने पर काबीना मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नैनीताल से की थी। पारी की शुरुआत नैनीताल से की। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि इसमें दोराय नही इस विधानसभा में विकास कार्य खूब हुए है।
यह भी पढ़ें : पहली बार कुमाऊं के वैज्ञानिक को मिली देश के अहम संस्थान की कमान
यह भी पढ़ें : जिला बार मे आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, पहले दिन कुल नौ फॉर्म बिके
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – नैनीताल अब हर चेक पॉइंट पर कोरोना जाँच
जिसका अच्छा नतीजा चुनावों में देखने को मिलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक बार फिर से नैनीताल विधानसभा से संजीव आर्य को विधायक बनाकर क्षेत्र के विकास में पार्टी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से एकजुट होकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ विकास कार्यों को आमजन तक पहुचाना होगा। काबिना मंत्री भगत सिंह के दूसरे चरण के कार्यक्रम में 25 लाख रुपये की लागत से सूखाताल में पुनर्जीवन योजना का भूमि पूजन किया। इस मौके उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर बेहद सजग रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : जिला बार मे आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, पहले दिन कुल नौ फॉर्म बिके
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – नैनीताल अब हर चेक पॉइंट पर कोरोना जाँच
सूखाताल जैसी झीलों के पुनर्जीवन व विकास को लेकर गम्भीरता से सोचना होगा। विधायक संजीव आर्य ने सूखाताल समेत नगर में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों से काबिना मंत्री को अवगत कराया। इस अवसर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी पर्यावरणविद अजय रावत, जिलापंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेश रजवार, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, गोपाल रावत व कुंदन बिष्ट सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : कुम्भ के पत्रकारों का किया गया कोविड वैक्सीनैशन
यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में कुलपति को सौंपा ज्ञापन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.