नैनीताल नगर निकाय चुनाव : अभी तक के रुझानों में सरस्वती खेतवाल आगे
नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल नगर निकाय चुनाव : अभी तक के रुझानों में सरस्वती खेतवाल आगे चल रही है। सरस्वती खेतवाल ने 1476 मतों की बढ़त बनायीं हुई। पहले राउंड की गणना के बाद भाजपा प्रत्याशी जीवन्ति भट्ट को 1402 मत और सरस्वती खेतवाल को 2878 मत प्राप्त हुए। वही निर्दलीय दीपा मिश्रा को २६१ , निर्दलीय ममता जोशी को २१६ एवं निर्दलीय संध्या शर्मा को १३३ मत एवं उत्तराखंड क्रांति दल की लीला बोरा को ५२ मत प्राप्त हुए। 17 ने नोटा पर मुहर लगाई वहीँ २०४ मत खारिज किये गए।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.