एसडीएम ने किया लालकुआं में माइक्रो कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

एसडीएम ने किया लालकुआं में माइक्रो कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण nainilive.com

lalkuan sdm vivek rai

Share this! (ख़बर साझा करें)

ऐजाज हुसैन, लालकुआं ( nainilive.com)- प्रशासन लालकुआं क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। आज सोमवार को उपजिलाधिकारी विवेक राय ने लालकुआं नगर के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी विवेक राय के साथ नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल और पटवारी मोहित बोरा सहित विभागीय टीम मौजूद रही।


इस दौरान उपजिलाधिकारी विवेक रॉय ने मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और कहा कि उस क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य परीक्षण व सेनिटाइज़र के साथ-साथ लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। इस दौरान उपजिला अधिकारी विवेक राय ने बताया की अंबेडकरनगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिसका आज सोमवार को उन्होंने विभागीय टीम के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन की समाप्ति तक इस क्षेत्र में स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय को जनता से जुड़े कागजी कार्यों को बंद रखने के उपखंड अधिकारी विद्युत को निर्देश दे दिए गए हैं।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में बाहरी आवाजाही पूरी तरह बंद रहेंगी नियमों का उल्लंघन करने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा। उन्होंने कंटेंटमेंट जोन में जल्द ही एक दुकान और एक सब्जी के ठेले को खोलने की अनुमति देने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page