भविष्य की जरूरतों के लिए सुरक्षित निवेश बेहद जरूरी:सूर्यकांत शर्मा

भविष्य की जरूरतों के लिए सुरक्षित निवेश बेहद जरूरी:सूर्यकांत शर्मा

भविष्य की जरूरतों के लिए सुरक्षित निवेश बेहद जरूरी:सूर्यकांत शर्मा

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब द्वारा कोरोना काल तथा उसके पश्चात वित्तीय प्रबंधन हेतु जनमानस को वित्तीय साक्षरता के उद्देश्य से एसोसिएशन ऑफ म्यूच्युअल फंड्स इन इंडिया के साहचर्य में राष्ट्रीय वेबिनार स्ट्रेटजी फॉर मैनेजिंग पर्सनल फाइनेंस इंक्लूडिंग म्यूच्युअल फंड्स ड्यूरिंग एंड आफ्टर कोविड-19 विषय पर आयोजित किया गया जिसका प्रारंभ एनएसएस के लक्ष्य गीत से हुआ। प्राचार्य डॉ. प्रीति त्रिवेदी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।

राष्ट्रीय सेवा योजना को समर्पित व्यक्तित्व श्री अजय कुमार अग्रवाल राज्य एनएसएस अधिकारी उत्तराखंड व डॉ.अशोक श्रोती क्षेत्रीय निदेशक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड ने कोविड19 काल में जनमानस को वित्तीय प्रबंधन के दृष्टिगत जागरूकता हेतु इस राष्ट्रीय वेबिनार को अति प्रासंगिक बताते हुए आयोजन की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  14 वर्ष पुरानी लम्बित समस्या का आयुक्त IAS Deepak Rawat ने एक दिन में कराया समाधान

मुख्य वक्ता श्री सूर्यकांत शर्मा वरिष्ठ सलाहकार एएमएफआई, उत्तरी क्षेत्र तथा पूर्व डीजीएम सेबी ने अपने वक्तव्य में वर्तमान समय में निवेश के परिदृश्य को प्रस्तुत किया। श्री शर्मा ने सर्वप्रथम आगाह किया कि आने वाला कम से कम 1 वर्ष हम सब के लिए आर्थिक रूप से कठिन होने वाला है इसलिए सबसे पहले अगले 1 वर्ष के लिए अपने मासिक खर्चों के बराबर का पैसा बिल्कुल अलग कर लें तथा साथ ही साथ अगले 1 वर्ष में जो भी सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारियां आपको पूरी करनी है उसके लिए भी पर्याप्त धनराशि रख लें तथा इस राशि को आप अपने बचत खाते फिक्स डिपाजिट, लिक्विड फंड ,शॉर्ट टर्म फंड ,अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड में निवेश कर सकते हैं। इसके बाद यदि आपके पास जो भी राशि शेष रहती है और अगले 3 वर्ष तक इसकी आवश्यकता नहीं है तो इसको आप अच्छे डेट फंड में निवेश कर सकते हैं यदि अगले 5 वर्ष तक आपको इस राशि की आवश्यकता नहीं है तो आप इसे अच्छे लार्ज कैंप फंड अथवा बैलेंस फंड में निवेश कर सकते हैं। श्री शर्मा ने म्यूचुअल फंड के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि साधारण निवेशकों की प्रत्येक जरूरत के लिए म्यूचुअल फंड उपलब्ध है उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में भी जानकारी प्रदान की।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद समाचार: डीएसबी परिसर के संस्कृत विभाग में कार्यरत बची सिंह बिष्ट का हुआ असामयिक निधन, कूटा ने जताया शोक

विशिष्ट अतिथि डॉ.हेमा प्रसाद ने कोविड आपदा के समय आर्थिक एवं सामाजिक समस्याओं के विषय में अपने विचार प्रस्तुत कर भविष्य हेतु वित्तीय प्रबन्धन को अतिमहत्वपूर्ण बताया।अतिथि वक्ता श्री विरल पारेख एजीएम सेबी ने सेबी को परिभाषित कर इसकी कार्यप्रणाली पर व्याख्यान दिया। आमंत्रित वक्ता श्री नितिन जोशी उपाध्यक्ष एनएसडीएल ई-गवर्नेंस व श्री संदीपन मुखर्जी ने एनएसडीएल व एनपीएस की संरचना, कार्यविधि पर पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा श्री करन कोहली सहायक प्रबंधक एनएसडीएल ने डीमेट पर व्याख्यान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  CBSE का कक्षा 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहाँ चेक करें

इस वर्चुअल प्लेटफार्म पर उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक,कार्यक्रम अधिकारी, प्राध्यापक, शिक्षाविद, बुद्धिजीवी,विद्यार्थी,शोधार्थी, स्वयंसेवी,अभिभावक तथा सामाजिक चिंतकों ने प्रतिभाग किया।डॉ.जी.सी. पंत ने समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान महामारी ने मानव जीवन को नये रूप में परिभाषित किया है अपने तथा आश्रितों के सुरक्षित भविष्य के लिए अत्यावश्यक है कि बिचौलियों से सावधान रहा जाए। संचालन आयोजक सचिव डॉ.डी.एन.जोशी वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया।

यह भी पढ़ें : बीजेपी और कांग्रेस मां गंगा के नाम पर सिर्फ सियासत करना जानते हैं – आप प्रवक्ता प्रदीप दुम्का

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page