श्री नंदा देवी महोत्सव २०२२ के आयोजन हेतु देवी मूर्ति निर्माण को समिति ने किया कदली वृक्ष का चयन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- श्री नंदा देवी महोत्सव २०२२ जिसे इस वर्ष १सितंबर से ७ सितंबर तक श्री राम सेवक सभा नैनीताल द्वारा आयोजित किया जाएगा । महोत्सव के १२० वे वर्ष में सभा की समिति द्वारा कदली वृक्ष का चयन किया गया है।इस वर्ष ज्योलिकोट देवी मंदिर से श्री नारायण सिंह बरगली के निवास से दो कदली वृक्ष २सितंबर को नगर भ्रमण के बाद मां नयना देवी मंदिर लाया जाएगा। नारायण सिंह बरगली नैनीताल नगरपालिका के सभासद दीपक बरगली के चाचा है।

२ सितंबर को ज्योलिकोट में २१फलदार पौधे भी रोपित किए जायेंगे जिसे यशपाल रावत द्वारा १९९१ से २१पौधे प्रदान किए जाते रहे है।श्री रामसेवक सभा के तरफ से कदली चयन में अध्यक्ष मनोज साह ,भुवन बिष्ट ,बिमल चौधरी ,राजेंद्र बजेठा ,हीरा सिंह ,सानू साह तथा ज्योलिकोट मंदिर समिति की तरफ से पूरन कांडपाल विनय गुरुरानी नंदन सिंह बोरा श्याम सिंह बरगली गणेश साह ,कुंदन लाल वर्मा शामिल रहे । महोत्सव में लोक पारंपरिक कलाकारों द्वारा कदली से मूर्ति निर्माण किया जाएगा। मान्यता है कि कदली देव गुरु बृहस्पति के प्रिय भगवान विष्णु के वास ,पवित्र तथा पारिस्तिथिक रूप से गलनसील है । श्री रामसेवक सभा द्वारा २४ जुलाई को सामूहिक पार्थिव पूजन किया जा रहा है इच्छुक श्रद्धालु पार्थिव पूजन हेतु रामसेवक सभा से संपर्क कर सकते है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page