नैनीताल के नजदीक स्थित सरिताताल तालाब में हो रही गन्दगी पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम आर्या ने की चिंता व्यक्त, प्रशासन को कराया अवगत
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल के नजदीक स्थित सरिताताल तालाब में हो रही गन्दगी पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम आर्या ने चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन को रोष प्रकट किया। दरअसल आज क्षेत्र भ्रमण पर निकले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेम आर्या ने सरिताताल तालाब और खुर्पाताल क्षेत्र में आम जन को हो रही कठिनाई को लेकर जनता से मुलाकात की। इसी बीच क्षेत्रीय जनता द्वारा हेम आर्या को सरिताताल की बदहाली और तालाब में कचरी आदि से हो रही गन्दगी पर ध्यान आकर्षित किया गया। मौके पर पहुँच उन्होंने स्वयं वहां की दुर्दशा को देख तुरंत आयुक्त कुमाऊं अरविन्द सिंह ह्यांकी एवं उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन से वार्ता की , एवं उन्हें वस्तुस्तिथि से अवगत कराया। उन्होंने कहा की तालाब में बहुत गन्दगी हो गई है , वहीँ तालाब में मौजूद मछलियां ऑक्सीजन की कमी से मर गयी हैं। तालाब में कचरे आदि के कारण से बहुत गन्दी बदबू आ रही है , जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा की इस झील के पानी को आस पास के गाँव वाले पीते हैं , एवं यह उनके जीवन का एक आधार हैं. गन्दगी युक्त पानी पीने से क्षेत्र में महामारी का ख़तरा हो सकता है , जिस पर तुरंत कार्यवाही की आवश्यकता है।
इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन सिंह कनवाल , नगर अध्यक्ष कांग्रेस भवाली हितेश साह, सेवा दल नगर अध्यक्ष ललित मोहन आर्य , श्याम महरा, हयात सिंह, कृपाल सिंह, गोविंद सिंह, दीपक, हरेन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.