रामगढ़ के सकुना झूतिया से सात शव और एक घायल को किया रेस्क्यू

Share this! (ख़बर साझा करें)

सभी को हेलीकॉप्टर से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचाया
जहां शवों को पोस्टमार्टम और घायल को अस्पताल पहुंचाया

हल्द्वानी ( nainilive.com )- जिले में आपदाग्रस्त इलाकों से मलबे के नीचे दबे शवों का निकलना जारी है। पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम तक सात शवों और एक घायल को रेस्क्यू किया। सभी शवों को हेलीकॉप्टर से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचाया गया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


नैनीताल जिले में भारी बादल, भूस्खलन, और बादल फटने से रामगढ़, खैरना, भवाली, भीमताल, रामनगर, ज्योलीकोट, नैनीताल व गरमपानी में जमकर तबाही मचाई। सबसे ज्यादा तबाही रामगढ़ के सकुना झूतिया में हुई। यहां 18 से ज्यादा मौतें हुई हैं। इधर, पुलिस के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को राहत व बचाव कार्यों में लगी पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों ने सकुना झूतिया से सात शवों और एक घायल को रेस्क्यू किया है। सभी को हवाई सेवा से पंतनगर पहुंचाया गया। जहां शवों की उनके राज्यों में भेजने की तैयारी की जा रही है जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page