शाबाश : नैनीताल के युवराज गैड़ा एवं भीमताल के मयंक भट्ट ने पास किया सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की परीक्षा

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कहावत है – “होनहार बिरवान के होत चिकने पात” . इस कहावत को चरितार्थ किया है , नैनीताल जिले के होनहार छात्र युवराज गैड़ा और मयंक भट्ट ने , जिन्होंने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा को सीमित संसाधनों के बावजूद भी पास किया। दोनों ही छात्रों के परिवार माध्यम वर्ग से ताल्लुक रखते हैं एवं सीमित संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद इन छात्रों ने साबित कर दिया , की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है।

नैनीताल के होनहार छात्र युवराज गैड़ा के पिता मदन सिंह गैड़ा नैनीताल के ही पब्लिक स्कूल में कार्यरत हैं एवं कर्मचारी नेता हैं , वहीँ इनकी माता गृहणीं हैं। युवराज ने अपनी शिक्षा कक्षा पांच तक नैनीताल के मदर्स हार्ट स्कूल से एवं वर्तमान में हल्द्वानी के स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे हैं। युवराज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के आशीर्वाद एवं चाचा दरबान सिंह के मार्गदर्शन एवं प्रेरणास्रोत मार्गदर्शक एवं शिक्षिका लक्षिका उप्रेती , जो जल संस्थान विभाग , काठगोदाम में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत हैं , के अथक प्रयासों को बताया है , जिनके दिए गुरुमंत्र एवं निस्वार्थ शिक्षा ने यह कामयाबी हासिल करवाई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

वहीँ भीमताल के होनहार छात्र मयंक भट्ट के पिता षष्टी दत्त भट्ट सहकारी समिति में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं, वहीँ माता नीमा भट्ट गृहणीं हैं। मयंक भट्ट सरस्वती पब्लिक स्कूल भीमताल में कक्षा 8 के छात्र हैं। इन्होने स्वयं के स्व-अध्धयन से इस परीक्षा में सफलता पायी है। इन दोनों ही छात्रों के चयन पर परिवारजनों सहित सेज सम्बन्धियों आदि ने उन्हें बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page