उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जारी किया आदेश, देश की राजधानी में जल्द खुलेंगे School
Delhi न्यूज डेस्क (nainilive.com)- देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जमकर अपना कहर बरपाया। आलम यह था कि राजधानी में आए दिन हजारों के पार कोरोना से संक्रमित मामले सामने आ रहे है। लेकिन अब जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के केसों में कमी आई है। वैसे-वैसे दिल्ली सरकार द्वारा सभी कामकाज पटरी पर लाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में अन्य रोज्यों की तर्ज में ही दिल्ली सरकार ने भी स्कूल खोलने का फरमान जारी कर दिया है।
आपको बता दे कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा करते हुए कहा कि 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं के स्कूल, कोचिंग सेंटर और सभी कॉलेज खोलने की अनुमति सरकार द्वारा दे दी गई है. मनीष सिसोदिया ने बताया कि जो भी स्कूल, कॉलेज या कोचिंग सेंटर खोला जाएगा उसमें कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन होना चाहिए। यदि किसी स्कूल द्वारा कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता। तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।