8 से 15 सितंबर तक होगा श्री नंदा सुनंदा महोत्सव का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- श्री नंदा सुनंदा महोत्सव 2024 के सफल संचालन तथा इसे भव्य रूप देने के लिए 21 समिती का गठन किया गया है ।उत्तराखंड की संस्कृति एवं विरासत श्री नंदा देवी महोत्सव नैनीताल में 1903 से प्रारंभ हुआ तथा श्री राम सेवक सभा इसे 1918 से अनवरत आयोजित करती आ रही है ।

सभा के अध्यक्ष मनोज साह तथा महासचिव जगदीश बावड़ी नए बताया की 2024 के महोत्सव हेतु कदली वृक्ष , मूर्ति निर्माण, मंडप निर्माण, मंडप व्यवस्था, पांच आरती,देवी भोग ,सुंदर काण्ड , प्रसाद वितरण , मंदिर प्रवेश समिति ,सीधा प्रसारण , दान पत्र चंदा समिति , सांस्कृतिक शोभा यात्रा, मंदिर सफाई , भंडारा ,देवी दर्शन समिति , डोला भ्रमण ,डोला विसर्जन समिति , दीप दान , मंदिर परिसर चंदा , मंदिर परिसर उद्घोषणा तथा मेला प्रवक्ता समिति का गठन कर लिया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी

उन्होंने बताया की कार्य को पूर्ण करने के लिए श्रद्धालुओं के साथ जिला प्रशासन जिला अधिकारी , मां नयना देवी ट्रस्ट ,डीएसए ,पालिका , जलसंस्थान ,पुलिस ,मीडिया ,सूचना विभाग का विशेष सहयोग तथा मूर्ति निर्माण के लोक पारंपरिक कलाकार चंद्र प्रकाश साह के साथ मूर्ति का भव्य निर्माण करते है तथा इस वर्ष 8 सितंबर से 15 सितंबर 24 तक महोत्सव आयोजित होगा ।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page