श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की नैनीताल जिले में हुई भव्य शुरुआत
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का आज से पूरे देश सहित नैनीताल जिले में भी शुभारम्भ हो गया है. नैनीताल जिले में अभियान समिति से जुड़े सदस्यों द्वारा प्रातः काल ही मंदिर में पूजा अर्चना के उपरान्त भव्य रैली एवं झांकियां निकाल कर इस अभियान की शुरुआत की गयी।
अभियान की शुरुआत करते हुए श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति , नैनीताल जिले के जिलाध्यक्ष राहुल अरोरा ने बेतालघाट खंड में मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की. बेतालघाट में राम भक्तों ने पूरे क्षेत्र में बाइक रैली एवं राम दरबार की झांकी निकाल कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। झांकी के उपरान्त राम भक्तों की टोली ने घर घर जाकर लोगो से अभियान में समर्पण करने का आग्रह किया। इस अवसर पर संघ जिला प्रचारक मनोज , खंड कार्यवाह दीप रिखाड़ी, तारा सिंह भंडारी सहित काफी तादाद में राम भक्त मौजूद थे।
ज्योलिकोट मंडल में भी अभियान की शुरुआत मंदिर में पूजा अर्चना के साथ झांकी एवं रैली निकाल कर की गई. इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट , कथा वाचक गौरांग रघु महाराज , खंड संघचालक ललित जोशी , भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी , जिला सह कार्यवाह रमेश जीना , हरगोविंद रावत सहित काफी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे.
भीमताल में गोल्जू मंदिर में पूजा अर्चना के बाद श्री राम मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह टोलिया ने अपने अपने क्षेत्रों की ओर प्रस्थान किया और इस अवसर पर श्री राम मंदिर आंदोलन के प्रतिभगी वरिष्ठ समाजसेवी डॉ यशोधर मठपाल द्वारा सभी राम भक्तो को इस शुभ कार्य के सफल सम्पादन के लिए आशीर्वाद दिया . कार्यक्रम में जिला संघचालक डॉ हेम चंद्र पांडेय , अभियान प्रमुख पवन साह , मनोज भट्ट सहित राम भक्त मौजूद रहे.
वहीँ जिले के दूरस्थ क्षेत्र ओखलकांडा में भी राम भक्तों ने धूम धाम से अभियान की शुरुआत की. श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि संग्रह हेतु मंदिर में पूजन के पश्चात टोलियों को रवाना किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड प्रांत के प्रांत बाल कार्य प्रमुख डा•शीलनिधि का पाथेय भी राम भक्तों को प्राप्त हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राम सिंह नयाल द्वारा की गयी। इस अवसर पर जिला अभियान प्रमुख उत्तम सिंह नयाल, उपाध्यक्ष नरेश नयाल, राजेंद्र सिंह , नंदन सिंह , दीपा नयाल, सुनीता नयाल , हीरा नयाल , दीपक नयाल, चन्दन सिंह , हरीश चंद्र, आनंद गौड़ , त्रिलोक सिंह आदि उपस्थित रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.