श्री रामसेवक सभा द्वारा कुर्मांचली शैली पर आधारित श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन होगा 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक

Share this! (ख़बर साझा करें)

Ramleela news in Nainital न्यूज डेस्क, नैनीताल ( nainilive.com ) – श्री रामसेवक सभा द्वारा कुर्मांचली शैली पर आधारित श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन 26 सितंबर से 5अक्टूबर तक किया जाएगा । श्री रामसेवक सभा भवन में 6अक्टूबर को राम राज्यभिषेक होगा ।5 अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर डी एस ए मैदान में रावण कुंभकरण के पुतला दहन के साथ भजन संध्या तथा राम रावण युद्ध होगा। इस बार रावण के छोटे पुतले को मल्लीताल बाजार में भी घुमाया जायेगा। मुख्य आकर्षण राम बारात भी होगी।।

बाल कलाकारों द्वारा दो माह से तालीम के मध्यम तैयारी की है।प्रभात साह गंगोला कन्नू साह मनोज जोशी अजय कुमार नवीन बेगाना द्वारा तालीम संपन्न कराई गई । रामलीला के मंचन की तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसमें मनोज साह मनोज जोशी जगदीश बावड़ी विमल चौधरी विमल साह भीम सिंह कार्की शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल नगर निकाय चुनाव : दूसरे राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल 2811 मतों से आगे

नैनीताल का दशहरा कुर्मांचली शैली को प्रदर्शित करता है जिसमें आतिशबाजी का कार्यक्रम भी होगा । श्री रामसेवक सभा ने सभी को नवरात्रि के बधाई दी है तथा बाल कलाकारों के उत्साह वर्धन तथा भगवान राम की लीला हेतु सभी को आमंत्रित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में निकाय चुनाव में कांग्रेस की बम्पर जीत , सरस्वती खेतवाल बनी नैनीताल नगरपालिका अध्यक्ष
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page