कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के संगीत विभाग में हुआ सुविख्यात कलाकार सौमित्र ठाकुर का सितार वादन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के संगीत विभाग में “भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम श्रृंखला” के तीसरे अध्याय का सफल आयोजन विभागाध्यक्ष डॉक्टर गगनदीप होठी द्वारा “के०यू० आई०एफ़०आर०” प्रोजेक्ट के तहत किया गया।

कार्यक्रम में नई दिल्ली के सुविख्यात कलाकार श्री सौमित्र ठाकुर ने अपना सितार वादन प्रस्तुत किया। आपने सर्वप्रथम राग बसंत मुखारी में आलाप, जोड़ एवं तीन ताल में निबद्ध दो रचनाएँ प्रस्तुत कीं। तत्पश्चात् आपने अपने वादन का समापन राग सूरदासी मल्हार से किया। आपके साथ तबले पर संगत देहरादून के उभरते तबलावादक श्री चित्रांक पंथ ने की। ऑल इंडिया रेडियो एवं दूरदर्शन के ए-ग्रेड के कलाकार श्री सौमित्र ठाकुर ने अपने कुशल सितारवादन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आपके सितारवादन में इमदादखानी एवं मैहर घराने का अभूतपूर्व समन्वय देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश से पहाडी से लगातार पत्थर गिरने के कारण कैंची धाम से क्वारब के मध्य रात्रि में 14 सितम्बर तक बंद रहेगा एनएच 87 विस्तार

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अंग्रेज़ी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर ऐल० एम० जोशी ने शिरकत की। डी० एस० बी० परिसर के अंग्रेज़ी विभाग के छात्र-छात्राओं ने अत्याधिक संख्या में प्रतिभाग कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर गगनदीप होठी ने बताया कि भारतीय शास्त्रीय संगीत कि इस कार्यक्रम श्रंखला को आयोजित करने का मूल उद्देश्य विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के छात्र-छात्राओं को शास्त्रीय संगीत परंपरा से परिचित करवाना एवं भारतीय संस्कृति से जोड़ना है। कार्यक्रम के समापन में बी०एफ़०ए० पाठ्यक्रम की छात्रा ख़ुशी उप्रेती द्वारा बनाए गए दोनों कलाकारों एवं मुख्य अतिथि के स्केच पोट्रेट को भेंट कर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं मंडल में कॉलोनी डेवलप करने वाले बिल्डर को कॉलोनी में सबस्टेशन के लिए 500 वर्ग मीटर लैंड रखना होगा अनिवार्य

सभागार में अत्याधिक संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ साथ परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर नीता बोरा शर्मा, संकायाध्यक्ष कला संकाय प्रोफेसर पदम सिंह बिष्ट, डी० एस० डब्ल्यू० प्रोफ़ेसर संजय पंत, प्रोफ़ेसर लता पांडे, प्रोफ़ेसर ललित तिवारी, प्रोफ़ेसर संजय घिल्डियाल, प्रोफ़ेसर आशीष मेहता, प्रोफ़ेसर नीलू लोधियाल, डॉक्टर विजय कृष्ण, डॉक्टर रेखा साह, श्री दिनेश डंडरियाल, श्रीमती गीता वर्मा, श्री अभिराम पंत, डॉक्टर हरिप्रिया पाठक, डॉक्टर लज्जा भट्ट, डॉक्टर कपिल खुलबे, डॉक्टर शिवांगी चन्याल, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर हिमांशु लोहनी, डॉक्टर दीपिका पंत, डॉक्टर निधि वर्मा, डॉक्टर हृदेश कुमार, डॉक्टर हेम भट्ट, डॉक्टर भागवत कुमार, डॉक्टर संध्या यादव, श्रीमती बबिता लोहनी, डॉक्टर लक्ष्मी धस्माना, श्री पंकज पाठक, श्री दीपेश पाठक, श्री प्रदीप कुमार एवं श्री भास्कर दत्त कापड़ी इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page