देश की राजधानी की दूषित हवा होगी साफ, CM केजरीवाल ने स्थापित किया Smog Tower
National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- देश की राजधानी दिल्ली की हवा सुधारने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी कवायद शुरू कर दी है। दरअसल सीएम केजरीवाल ने राजधानी के कनॉट प्लेस में देश के पहले स्मॉग टावर का उद्घाटन किया। यह आउटडोर एयर क्लीनिंग टेक्नोलॉजी लोगों को आसपास स्वच्छ हवा देने करने के लिए बनाया गया है। इसी मुख्यमंत्री ने राजधानी वासियों को शुभकामनाएं देते हुे कहा कि प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में दिल्ली ने देश के पहले स्मॉग टावर की शुरुआत की है. अमेरिकी तकनीक से बना यह स्मॉग टावर हवा में प्रदूषण की मात्रा को कम करेगा. पायलट आधार पर शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के नतीजे बेहतर रहे तो पूरी दिल्ली में ऐसे और स्मॉग टावर लगाए जाएंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक इस मशीन को अमेरिका से आयात किया गया है और इस टावर की ऊंचाई लगभग 24 मटीर है। इतना ही नहीं बल्कि दूषित हवा को साफ करने का प्रयास इस तरह का टावर अब तक नहीं किया गया है। वही ये टावर आसपास के एक किलोमीटर के दायरे की हवा को खींचेगा और फिर उस हवा को साफ करेगा. इसके बाद इसमें नीचे जो पंखे लगे हैं, वह उस हवा को साफ करके नीचे से बाहर छोड़ेंगे