बाहरी राज्यों’ से वापस आ रहे प्रवासियों से समाज सेवी पूरन बृजवासी की अपील

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , भीमताल ( nainilive.com )- सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बाहरी राज्यों व देश-विदेश से राज्य में आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, इस वक्त ‘कोरोना काल’ दुःख की घड़ी में बाहरी राज्यों व देश-विदेश से अपने वतन पहाड़ आने वाले सजगता के साथ खुद करें अपनी व अपने लोगों की सुरक्षा साथ ही मेडिकल जाँचो में व शासन-प्रशासन के दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पूर्ण सहयोग करें।

उन्होंने कहा है कि बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों ने व सभी लोगों ने अगर खुद डिस्टेंस व कोरोना वाइरस कोविड-19 के खिलाफ सजकता नहीं बढ़ाई तो इसका बहुत बुरा खामियाज पहाड़ की भोली-भाली जनता को प्रत्यक्ष भुगतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल में आग लगाने वाले अपराधियों के विरुद्ध होगा वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज - वन संरक्षक डा0 विनय भार्गव

पूरन ने जिला प्रशासन, राज्य प्रशासन से माँग की है कि बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की अच्छी तरह से जाँच की जाये क्योंकि इस बीमारी को लेकर यह भी कहा गया है कि संक्रमित प्रथमदृष्टया स्वस्थ ही नजर आते हैं, प्रायः देखा भी जा रहा है इस बीमारी में कई मर्तबा इसमें लक्षण दृष्टिगोचर नहीं हो रहे हैं, ऎसे में इस वक्त बिना चेकअप के होम क्वारंटाईन के निर्देश देना उचित नहीं है ऎसे में पहाड़ की स्थिति व परिणाम दोनों बिगड़ सकते हैं इसलिए शासन-प्रशासन दोनों को बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की हेल्थ जाँच के लिए पूरी सजकता बनाये रखने की माँग की है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद समाचार : वन विकास निगम के अध्यक्ष और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का निधन

बृजवासी ने पुनः जो लोग बाहरी राज्यों से अपनी गाड़ियों से लौट रहे है उनसे विशेष अनुरोध किया है कि वे खुद शासन-प्रशासन के प्रतिनिधियों को सूचना देकर अपनी पूरी जाँच कराकर प्रशासन के नियमानुसार ही होम क्वारंटाईन का पालन करें और समाज हित, राज्य हित, देश हित में अपना भरपूर योगदान दे .

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page