नेपाली मूल के निवासियों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण व गलत तरीके से भारत के दस्तावेज तैयार करने की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता पवन जाटव ने की मुख्य सचिव से
नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल के सामजिक कार्यकर्ता पवन जाटव ने नेपाली मूल के निवासियों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण वह गलत तरीके से भारत के दस्तावेज तैयार करने को लेकर एक शिकायती पत्र सूबे के मुख्य सचिव को भेजा है। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने तथ्यों को आधार बनाते हुए कई सबूत भी संलग्न किये हैं। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि बीते कई वर्षों से नेपाल से आए लोगों ने नैनीताल शहर व नैनीताल जिले के ग्राम सभा के खुरपाताल के तोक खाड़ी स्थित बजून चौराहे के पास पटवारी चौकी के पास 20 से 50 कदम की दूरी में 20 से 25 परिवार के लोग जो नेपाल वासी है इनके द्वारा अवैध तरीके से सरकारी, एव नजूल भूमि पर कब्जा कर वहां पर अपने रहने का स्थान बना लिया है। इन लोगों ने ना ही कोई नागरिकता हासिल करने के लिए प्रार्थना पत्र लगाया और ना ही किसी तरीके से भारत देश की नागरिकता हासिल की और अवैध तरीके से यहां के दस्तावेज बनाकर जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, स्वास्थ्य सेवाएं कार्ड,अवैध तरीके से बना लिए गए हैं, व वोटर लिस्ट में नाम भी चढ़ा लिये गये है एवं पानी बिजली का कनेक्शन आदि अवैध तरीके से लगा लिये गये है।
उन्होंने कहा की ऐसे ही अगर तथाकथित नेपाली मूल के निवासियों के द्वारा कब्जा बढ़ता रहा एवं भारत के गलत तरीके से दस्तावेज तैयार किये गये तो नैनीताल सहित पूरे उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलने के आसार है। एवं इनसे भारत की राजनीति में भी असर पड़ रहा है। एवं इन लोगों के द्वारा भारत की सुरक्षा के साथ भी एक बड़ा खतरा हो सकते है जिसमे सत्यापन होना अति आवश्यक है।
उन्होंने पत्र में कहा है कि इसी क्रम में आपको में अवगत करवाना चाहता हूँ की नैनीताल शहर में भी कई जगह पर ऐसे ही नेपालियों ने अवैध तरीके से भारत देश के दस्तावेज हासिल कर लिए है, जिनमे ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, बिजती का कनेक्शन, एवं वोटर लिस्ट में नाम चढ़ा लिया गया है जिसकी जानकारी कुछ नेपाल वासियों के नाम में आपको अवगत कराना चाहता हूँ:
1: राजवती देवी पन्नी श्री विनोद कुमार निवासी पॉपुलर कंपाउंड मल्लितात नैनीतात में परिवार संग रहती हैं जो मूल रूप से नेपाल की निवासी है जो भारत में कई वर्षों से रहती और इनके द्वारा पॉपुलर कम्पाउण्ड में एक निजी जमीन पर एक बड़े स्तर में कब्ज़ा कर कुछ कमरे किराये पर इनके द्वारा अन्य लोगो को किराये पर दिये गये है एवं इनके द्वारा अपने घर में बिजली का कनेक्शन वर्ष 1/7/2012 को गलत दस्तावेज व नेपाली मूत रूप छिपाकर लगाकर लगाया गया है एवं राशन कार्ड वह अपने परिवार के बच्चों के स्थाई निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड व जानकारी के अनुसार गणेश का पैन कार्ड एवं अनित, उर्मिला, सुनीता, गणेश, पूजा के धोखाधड़ी वह जाती रूप से आधार कार्ड अधिकारियों की मिली भगत से दस्तावेज भारत के बना लिए है जिस कारण इनके नैनीताल नगर पालिका के वार्ड 1 की वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करा लिया गया है. जबकि इनकी बेटी उर्मिला की शादी नेपाल में होने के बाद भी राशन कार्ड में नाम दर्ज है जो नियम के विरुद्ध है जिसका राशन कार्ड संख्या-055001339843 है एवं पुराना संख्या-00006424 है एवं बिजली का बिल व राजवती पत्नी विनोद कुमार का राशन कार्ड संगलग्न कर रहा हूँ।
2: हिमाल कुमार पुत्र करम चंद्र निवासी पिटरिया मल्लिताल नैनीताल में रहते है एवं इनके द्वारा नगर पालिका/ फारेस्ट की ज़मीन पर कब्जा कर घर बनाया गया है जो मूल रूप से नेपाल के है और नगर पालिका में बिजली विभाग की गाड़ी चलाते है इनके द्वारा अपनी नागरिकता नेपाल की छिपाते हुए बिजली का कनेक्शन वर्ष 24/9/2008 को लगाया गया है एवं भारत के दस्तावेज आधारकार्ड, वोटर id. (ड्राइविंग लाइसेंस जो हिमाल कुमार पुत्र करम चन्द्र का बना है) एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र पत्नी बच्चो सहित भारत के बना लिये गये है एवं उन भारत के दस्तावेजो के अनुसार नैनीताल नगर पालिका मे इनकी पत्नी देवी पत्नी हिमाल कुमार के द्वारा नगर पालिका नैनीताल में वेंडर जोन में दुकान के लिये आवेदन किया गया है. एवं 2 गाड़िया लोन में ली गई है जिसका No-UK04TB2554/UK04TB3832 की आल्टो गाड़ी एवं एक आरटीका गाडी है गलत तरीके से भारत के दस्तावेज बनाने के कारण नगर पालिका नैनीताल की वोटर लिस्ट में भी नाम दर्ज करा लिया गया है. महोदय बताना चाहता हूँ कि नारायण नगर वार्ड में वर्ष 2019 में वर्तमान सभासद 2 वोट से विजय हुआ था जिसमें दो वोट नेपाली मूल के व्यक्तियो के भी पड़े थे। जिससे ऐसे लोगों के द्वारा भारत की राजनिति में प्रभाव डाल रहे है। एवं इनके द्वारा अपने भतीजे विनोद रॉय पुत्र हिमाल कुमार का ड्राइविंग लाइसेंस बनाया गया है जो मूल रूप से नेपाल के कैलाली जिला के बोनिया गाँव का निवासी है। जबकि हिमाल कुमार विनोद रॉय के रिश्ते के फूपा है पिता नहीं। हिमाल कुमार के बिजली का बिल व वोटर लिस्ट संलगन कर रहा हूँ।
3 : विनोद रॉय पुत्र हिमाल कुमार निवासी नारायण नगर नियु पिटरिया में अपने फूपा के साथ रहता है जो नेपाल का निवासी है. एवं इसका पूरा परिवार माता पिता सहित नेपाल के कैलाली जिले के बोनिया गांव में रहता है. इसके द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस अपनी नागरिकता नेपाल की छिपाते हुए लाइसेंस भारत का बनाया गया है जिसमे रिश्ते के फूपा को पिता बनाया गया है. जिसमें विनोद रॉय का ड्राइविंग लाइसेंस संलग्न कर रहा हूँ।
4: टेक बहादुर पुत्र गोपाल कुमार जो रुकुंड कम्पाउण्ड में पत्नी सुभीदा देवी के साथ रहता है जी मूल रूप से नेपाल के करनाली के सुर खेत का निवासी है एव नैनीताल नगर पालिका के वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है इनके दस्तावेजो की जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। जिनकी नगर पालिका के वोटर लिस्ट की छायाप्रति संलग्न है।
5: फधेराम चौधरी पुत्र गोकर्ण चौधरी जो नैनीताल के स्टॉफ हाउस मल्लीताल में रहता है। एवं सब्जी मण्डी मल्लीताल में काम करता है। जो मूल रूप से नेपाल के गाँऊ पालिका/गांव सिमराना का निवासी है। इसके द्वारा कुछ नहिने पहले नैनीताल से आधार कार्ड, राशन कार्ड बना लिया गया है। जिसका डिपो मल्लीताल बाजार गंगा राम किपों है। जहाँ से राशन उपलब्ध होता है। इनके दस्तावेजो की जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
6: गोलू बिष्ट पुत्र मानसिहं बिष्ट जो मूल रूप से नेपाल के बजांग जिले का निवासी है। इसके द्वारा पली गीता बिष्ट एवं अपने 4 बच्चों के आधार कार्ड भारत के बना लिये गये है। एवं इसका कहना है कि वोटर आईडी आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं भारत के जरूरी दस्तावेज बना लिये गये है। एवं इसके बैंक का खाता बडौदा बैंक मल्लीताल में है। एवं इसके द्वारा बताया गया कि नैनीताल शहर में 100 से 150 नेपालियों के आधार कार्ड बने हुए है। जिसकी विडियों गोलू बिष्ट पुत्र मानसिहं बिष्ट जॉच के दौरान जाँच अधिकारी को मेरे द्वारा दे दी जायेगी।
अतः महोदय से निवेदन है कि उत्तराखण्ड एवं नैनीताल शहर में इन सभी का सत्यापन कर दस्तावेजों की जाँच कर इस प्रकरण में सम्मिलित समी अधिकारीयों एवं व्यक्तियों की भी जाँच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें व जिस जमीन में वर्तमान में निवास कर रहे है उक्त जमीन की भी जाँच करने की कृपा करे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.