स्पेस अपडेट- खास रिपोर्ट : सूरज की सैर पर निकला पुच्छल तारा

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनी डेस्क, नैनीताल ( nainilive.com)- खगोल प्रेमियों के लिए अगली कुछ शामें खास होने जा रही हैं। स्वान जो आ रहा है। यह पुच्छल तारा है, जो सूरज की सैर करने निकला है। लंबी पूछ वाला हरे रंग में रंगें पुच्छल तारे को स्वान नाम दिया गया है। 27 मई को सूर्य का चक्कर लगाकर वापस अपनी राह लौट जाएगा।
धूमकेतुओं की लंबी पूछ के कारण पुच्छल तारा कहते है। जैसे जैसे यह सूर्य के करीब पहुचते हैं, इनकी पूछ लाखों किमी तक लंबी हो जाती है। स्वान का पूरा नाम C/2020 F8 है। पिछले महीने एमेच्योर साइंटिस्ट मिचेल मैटियोजो ने इसे खोजा था। यह अपने साथ भारी मात्रा में बर्फ साथ लेकर आगे बढ़ रहा है। जिस कारण इसे आईसी कॉमेट कहा जा रहा है। स्याह रातों इसे कोरी आंखों से देख सकते है। जब या सूर्य के बहुत नजदीक पहुँचेगा तो फिर दिखाई नही देगा। लिहाजा इसे दो- तीन दिन ही देखा जा सकता है। बायनाकुलर की मदद से बेहतर देख सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page