स्टाफ हाउस के युवकों को लॉक डाउन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- जनपद में बढ़ते कोरोना केसों के चलते सरकार द्वारा लागू किए गए दो दिवसीय लॉकडाउन अवधि में कार में तेज ध्वनि में गाने बजा कर तथा शराब पीकर शोर शराबा कर, लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस द्वारा गाड़ी सीज कर मुकदमा दर्ज कर दिया।

एसएसआई यूनुस खान ने बताया कि बीती रात एसआई हरीश सिंह व कांस्टेबल देवेंद्र मेहता को हिमालय दर्शन में गश्त के दौरान, मनोज कुमार पुत्र वीर राम निवासी ब्रेसाइड कंपाउंड सात नंबर, पूरन कुमार पुत्र श्यामलाल व मुकेश बिष्ट पुत्र बालम सिंह बिष्ट निवासी स्टाफ हाउस 7 नंबर मल्लीताल नैनीताल स्थाई पता ग्राम देवीधुरा,हिमालय दर्शन के पास वाहन संख्या UP10C8558 मारुति 800 कार में तेज ध्वनि में गाने बजा कर तथा शराब पीकर शोर शराबा कर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

उन्होंने बताया कि FIR No39/20 धारा 269/270IPC तथा धारा 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा धारा 3 महामारी एक्ट पंजीकृत किया गया तथा उनके उपरोक्त वाहन को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page