रईसी और ठाठ दिखाने के लिए चुरा डाली इनोवा कार

Share this! (ख़बर साझा करें)

रामनगर ( nainilive.com )- दि0 08.05.24 को वादी हरिश चन्द्र घिल्डियाल पुत्र श्री महेशानन्द नि0 भरतपुरी रामनगर के द्वारा एक तहरीर दि0 7.05.24 की रात्रि 21.30 बजे खुद की इनोवा कार सं0 UK 19 – 6401 सफेद रंग को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने सम्बन्धित दी गई। जिसमें थाने में एफ0आई आऱ0 न0 166/24 धारा 379/380/457 भादवि पंजीकृत किया गया।

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम के गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र की सी0सी0टी0वी0 व आसपास पूछताछ की मदद से मात्र 06 घण्टे मे चोरी का अनावरण करते हुए 01 युवक को सीतावनी के पास से चोरी की गई इनोवा कार के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त कार की कीमत लगभग 20,00,000/- रू0 बतायी जा रही है। अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा

अभियुक्त हर्षित द्वारा घर के अंदर से चाबी निकालकर बाहर खड़ी इनोवा कर को चोरी कर लिया गया। अभियुक्त पूर्व में लगभग चार-पांच साल पहले वादी का ड्राइवर रह चुका है। पुलिस की त्वरित कार्यवाही में गिरफ्तार हो गया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page