देश के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के पास एनसीसी को इच्छित विषय के रूप में चुनने का होगा विकल्प
अंचल पंत , नैनीताल ( nainilive.com )- देश के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के पास एनसीसी को इच्छित विषय के रूप में चुनने का विकल्प होगा। नई शिक्षा पद्धति ( एन ई पी 2020) के अनुसार चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सी बी सी एस) के अंतर्गत आने वाले समय में सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में पढ़ने वाले स्नातक स्तर के छात्र छात्राओं को एनसीसी इलेक्टिव विषय के रूप में पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।
नैनीताल स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर, कमोडोर एस एस बल द्वारा बताया गया कि एनसीसी विश्व का युवाओ का सबसे बड़ा यूनिफॉर्म संगठन है और इसमें वर्तमान में भारत के 14 लाख से अधिक कैडेट सम्मिलित है।राष्ट्रीय कैडेट कोर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए स्वैच्छिक आधार पर एक त्रि-सेवा संगठन है, जिसमें सेना, नौसेना और वायु विंग शामिल हैं, जो देश के युवाओं को अनुशासित और देशभक्त नागरिक बनाता हैं।
उन्होंने कहा कि इस नई पहल से एनसीसी के ‘बी’ और ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त करने के साथ साथ ही अब उच्च शिक्षा में एकेडमिक क्रेडिट भी प्राप्त किए जा सकेंगे। साथ ही भारतीय सेना व् अर्धसैनिक बलों की विभिन्न योजनाओं में भी विशेष लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। एनसीसी को इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में चुने जाने के लिए यूजीसी के दिशा निर्देशों के अनुसार 6 सेमेस्टर और 24 क्रेडिट पॉइंट में विभाजित किया गया है।
कमोडोर एस एस बल ने बताया कि एनसीसी इलेक्टिव कोर्स सिद्धांत और व्यवहार पर आधारित होगा। इसमें सैन्य इतिहास पढ़ने के साथ-साथ विद्यार्थियों को सैन्य विषय, युद्ध कौशल, हथियार प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन, राष्ट्रीय सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता और जागरूकता, नागरिक मामले, सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक विकास ,स्वास्थ्य और स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण आदि का ज्ञान प्राप्त होगा साथ ही इससे विद्यार्थियों में निर्णय कौशल व समस्याओं का प्रभावी समाधान भी प्राप्त हो सकेगा।
चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सी बी सी एस) के अंतर्गत इलेक्टिव कोर्स एनसीसी के लिए गौरवशाली अध्याय को आगे बढ़ाएगा जिससे छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका मिलेगी व राष्ट्रीय सुरक्षा को नए आयाम मिलेंगे और छात्रों का एनसीसी के प्रति रुझान बढ़ेगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.