तल्लीताल बाज़ार में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर हुआ सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा जाप और विशाल भण्डारा

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- तल्लीताल बाज़ार में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों द्वारा सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा जाप और विशाल भण्डारा आयोजित किया गया । भजन कीर्तन करने में श्री विनोद मनराल जी , श्री राजेन्द्र मनराल जी , श्री आयूश भण्डारी श्रीमती भावना साह , श्रीमती सीमा भण्डारी सहित अनेक महिलाएं ने अलौकिक पुण्य कार्य किया ।

रामभक्त श्री बिहारी लाल साह के निर्देश में भण्डारा बनाया गया । सहयोगियों में व्यापार मण्डल पूर्व अध्यक्ष श्री भूवन साह
, जिला बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष श्री नीरज साह , वरिष्ठ व्यापारी श्री आनंद बेलवाल , श्री सोहन लाल साह , श्री भारत लाल साह , श्री सुबोध उप्रेती , व्यापार मण्डल महामंत्री अमनदीप सिंह ( सनी ) , उपाध्यक्ष नासिर खान , उपाध्यक्षा कु०ममता जोशी , कोषाध्यक्ष श्री हरीश लाल , उपसचिव जयंत उप्रेती, कैंट बोर्ड सदस्य श्री बहादुर सिंह रौतेला, निवर्तमान सभासद श्रीमती प्रेमा अधिकारी, पूर्व सभासद प्रकाश बिष्ट, पूर्व उपाध्यक्ष श्री विक्रम राठौर , भाजपा महिला जिला उपाध्यक्षा श्रीमती दीपिका बिनवाल , कु० मीना साह ,श्री राकेश भट्ट , श्री संदीप बिष्ट , श्री कमलेश साह जी , श्री भानू साह ( शिवालिक होटल ) , श्री मनोज साह , श्री नीरज पांडे , श्री रवि कुमार , श्री स्पर्श भट्ट , श्री संतोष जोशी , श्री संतोष कुमार , श्री ललित सती, श्री राकेश बिष्ट , श्री राजू बिष्ट समेत अनेक लोग ने भरपूर उत्साह एवं उल्लास से भाग लिया ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार
Ad
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page