पब्लिक हेल्थ यूनिट का उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने फिता काटकर किया शुभारंभ

Share this! (ख़बर साझा करें)

भवाली ( nainilive.com)- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल में (बी पी एच यू) पब्लिक हेल्थ यूनिट का शुभारंभ राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 5 नये एम्स व 200 स्वास्थ्य परियोजनाओं को रविवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्र को समर्पित किया । इसी क्रम में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल में भी पब्लिक हेल्थ यूनिट का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन व अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट मौजूद रहे ।

इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों व जनता को अपनी शुभकामनाये देते हुवे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लगातार मजबूत हो रही है। आम जनमानस को निशुल्क व बेहतर उपचार मिले इसके लिये सरकार दिन रात प्रयासरत है । कहा कि अस्पतालों में आज 140 विभिन्न प्रकार की जांचे निशुल्क हो रही है । कहा कि पब्लिक हेल्थ यूनिट के माध्यम से कोविड व किसी भी प्रकार के वायरस से संबंधी सभी जांचे अब यूनिट में ही कि जा सकेंगी जिससे आम जनमानस को बेहद फायदा होगा । कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार लगातार महिला,पुरुष व बच्चो के बेहतर स्वाथ्य के लिये विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाए चला रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  मंडलायुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कार्यक्रम में किया मौके पर जनसमस्याओं का समाधान

वही निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कुमाऊँ मण्डल डॉक्टर तारा आर्या ने बताया कि कोरोनो महामारी के दौरान ब्लॉक व ग्रामीण स्तर की सभी जांचे पूर्व में हल्द्वानी स्थित लैब में भेजी जाती थी लेकिन बी पी एस यू यूनिट की स्थापना के बाद अब सभी जांचे इसी यूनिट में हो सकेंगी जिससे किसी भी महामारी जैसी आपदा का सामना करने में बेहद आसानी हो सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्वेता भंडारी मण्डल अध्यक्ष पंकज अद्वेति महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा शिवांशु जोशी प्रकाश आर्या पवन भाकुनी जुगल मठपाल आशुतोष चंदोला नंदकिशोर पांडेय बालम मेहरा धीरज पढालनी लवेंद्र क्वीरा भास्कर दुम्का प्रगति जैन वर्षा आर्या तनुजा कबडवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  महत्वपूर्ण खबर : 28 अक्टूबर को होगा नैनीताल ट्रेज़री में पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page