नैनीताल में आयोजित होने जा रहा स्वच्छता सप्ताह,नगरपालिका में हुई महत्वपूर्ण बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नगर पालिका परिशद्, नैनीताल द्वारा आज दिनांक 12.06.2023 को पालिका सभागार में दिनांक 12 जून 2023 से दिनांक 18 जून 2023 तक स्वच्छता सप्ताह के तहत ( cleanliness drive) वृहद सफाई अभियान आयोजित करते हुए पालिका सभासदों, नैनीताल नगर में स्थित समस्त बैंकर्स, नैनीताल होटल एषोसिएषन, व्यपार मण्डल एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठकों का आयोजन किया गया।

बैठकों में सप्ताह में प्रति दिवस होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो पर चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान नैनीताल नगर क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने एवं होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों में सहभागिता एवं सहयोग की अपेक्षा की गयी। जिसमें बैठक में उपस्थित गणमान्यों द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किये गये और उक्त कार्यक्रम को और अधिक बेहतर बनाये जाने हेतु सभी के द्वारा सहयोग किये जाने की सहमति व्यक्त की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया बलियानाले पर किए जा रहे सुरक्षात्मक, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

साथ ही नेहरु युवा केंन्द्र संगठन, नैनीताल एवं एन0सी0सी0 के साथ मिलकर कल दिनांक 13.06.2023 को प्रातः 08-30 बजे से मल्लीताल स्थित पालिका प्रांगण से प्रारम्भ कर सफाई अभियान का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। नगरपालिका परिशद्, नैनीताल अंतर्गत हरिनगर वार्ड में बरसाती नालों की सफाई कराते हुए विषेश सफाई अभियान चलाया गया एवं कूड़ा वाहनों के माध्यम से स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page