जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए उनका एक निर्धारित समय पर अधिकारी करें समाधान – डीएम वंदना सिंह

नैनीताल ( nainilive.com) – बैल पड़ाव स्थित सिंचाई विभाग के निरिक्षण भवन में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई । जनसुनवाई में कुल 130 आवेदन विभिन्न समस्याओं से सबंधित प्राप्त हुए। अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया । जिन समस्याओं का मौके पर समाधान नहीं हो पाया उनके समाधान हेतु एक अवधि निर्धारित करते हुए विभागों को निर्देश देते हुए जिम्मेदारी तय की गई।
शिविर में मुख्य रूप से नलकूप,पेयजल से संबंधित मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए। जिला अधिकारी ने पेयजल एवं नलकूप विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की वह क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर भ्रमण कर इन समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए उनका एक निर्धारित समय पर अधिकारी समाधान करें । शिविर में विभिन्न गांवो में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधूरे पेयजल लाइनों को पूर्ण किए जाने, सहित विभिन्न समस्याएं क्षेत्र वासियों द्वारा शिविर में जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई। प्रमुख रूप से बैलपड़ाव एवं कालाढूंगी क्षेत्र के विभिन्न गांव में जहां पूर्व में नाबार्ड के माध्यम से पेयजल लाइन का निर्माण कार्य कराया गया था उक्त योजना में वर्तमान में पेयजल सुविधा ग्रामीणों को न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को बैलपड़ाव क्षेत्र के 16 ग्राम पंचायतों एवं कालाढूंगी क्षेत्र के ऐसे ग्राम पंचायतों हेतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल लाइन निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में जिन घरों में अभी तक पेयजल संयोजन नहीं हो पाया है जो जल संयोजन से छूटे हैं उन्हें भी जल संयोजन उपलब्ध कराए जाने हेतु सर्वे करने के निर्देश दिए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने पेयजल विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक गाँव में जाकर सर्वे करें,इस संबंध में गाँव के प्रत्येक प्रशासक व अन्य जनप्रतिनिधियों से जानकारी लें ।
जिलाधिकारी ने पेयजल निगम एवं जल सस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो ठेकेदार धीमी प्रगति से या कार्य ही नहीं कर रहे हैं उन ठेकेदारों का बॉन्ड निरस्त करते हुए नया टेंडर लगाते हुए कार्य प्रारंभ किया करें साथ ही कार्य न करने वाले ठेकेदारों को काली सूची में डाले जाने हेतु कार्रवाई करें। जिला अधिकारी ने कहा कि विभाग के अधिकारी की भी अगर इन कार्यों में लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिविर में ग्राम सिमलचौड़, गेबुआ बंदरजुड़ा, मड़कनपुर, बेल पोखरा, धनपुर, विजयपुर धमोला, रतनपुर, बैलपड़ाव, नयागांव,चकलवा इन गांव में सिंचाई नलकूप खराब होने व सिंचाई, पेयजल की शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख रखी गई। इस संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नलकूप से क्षेत्र में खराब नलकूप की मरम्मत एवं सिंचाई व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी लेने पर अवर अभियंता की लापरवाही पर उसे तत्काल क्षेत्र से हटाते हुए अन्य अवर अभियंता की तैनाती के निर्देश दिए दिए, साथ ही वर्तमान अवर अभियंता के विरुद्ध कार्यवाही के लिए अधिशासी अभियंता को आदेशित किया ।
जिला अधिकारी ने कहा कि जनता की समस्या को अधिकारी गंभीरता पूर्वक लेते हुए उनका समाधान समय पर करना सुनिश्चित करें,जनता की जो भी समस्या हैं उनके समाधान के बारे में उन्हें वस्तु स्थिति से भी अवश्य अवगत करा दिया जाए ताकि उन्हें सही जानकारी मिल सके और उनका विभाग के प्रति विश्वास भी बना रहे। इस दौरान क्षेत्र के अधिकांश गांव में पेयजल की समस्या से भी ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया जिस संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल सस्थान को समस्या के समाधान हेतु निर्देश देते हुए जल सस्थान के अवर अभियंता को कालाढूंगी में अपना नियमित कार्यालय खोलने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र वासियों को अपनी समस्या के समाधान हेतु हल्द्वानी न आना पड़े। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का समाधान विकासखंड स्तर पर हो सकता है उन्हें जिला स्तर पर न पहुंचाया जाए इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग की है
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण की समस्याओं से भी क्षेत्र वासियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिसके समाधान हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जितनी भी क्षतिग्रस्त सड़कैं हैं उनकी मरम्मत का प्रस्ताव 10 दिन के भीतर उपलब्ध कराऐं। इस दौरान क्षेत्र वासियों द्वारा विकासखंड कोटाबाग में आधार सेंटर स्थापित करने की मांग भी रखी जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में यथाशीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त क्षेत्र वासियों द्वारा बंदरों व आवारा जानवरों से हो रहे नुकसान की रोकथाम की मांग जिलाधिकारी के समूह रखी इस संबंध में जिलाधिकारी ने वन विभाग को बंदर पकड़े जाने हेतु पिजड़ा लगाने तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कालाढूंगी को में आवारा जानवरों को गौशादन में रखे जाने के निर्देश दिए।
शिविर में कालाढूंगी नगर अंतर्गत वार्ड संख्या एक में गलत तरीके से बनाए गए राशन कार्ड का मामला भी रखा गया जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार व ईओ नगर पालिका कालाढूंगी एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग को संयुक्त जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश के साथ ही कहा कि जिस भी स्तर से गलत व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाए गए हों ऐसे कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त शिविर में विभिन्न क्षेत्रों में चैन फेंसिंग घेरबाड़ किए जाने व सड़कों का सुधार किए जाने सहित आर्थिक सहायता आवास उपलब्ध कराए जाने सहित विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारीयों को दिए गए।
शिविर में कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में विभिन्न भागों द्वारा अपने विभागीय स्टॉल लगाकर विभागीय योजना की जानकारी दी गई और जनता को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 140 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निशुल्क दवा दी गई, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 35 व्यक्तियों का स्वास्थ्य उपचार किया गया। शिविर में यू सी सी से संबंधित तीन आवेदन प्राप्त हुए। खाद्य विभाग द्वारा 6 राशन कार्डों का सत्यापन का कार्य किया गया। कृषि विभाग द्वारा 20 व्यक्तियों को कृषि उपकरण आदि उपलब्ध कराए गए, पशुपालन विभाग द्वारा 15 पशुओं के उपचार हेतु दवा आदि वितरित की गई, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीन लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित की गई।
शिविर में विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, प्रशासक विकासखंड कोटाबाग रवि कन्याल, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्थानीय जनता उपस्थित रही।




नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.