Noida City में जारी अपराधियों का तांडव,, हथियार के बल पर कैब चालक से बड़ी लूट

Share this! (ख़बर साझा करें)

UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- यूपी सरकार चाहे कितने ही दावे क्यों न कर ले, कि अपराध पर अंकुश लगा है, लेकिन आए दिन सामने आ रही चोरी, लूट की वारदात सरकार के दावों को पलीता लगाने का काम कर रही है।. दरअसल उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर से अपराधियों ने अपना तांडव दिखाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ अज्ञात अपराधियों ने बाईपास के पास से रविवार की शाम एक कैब चालक से हथियार के बाल को पर लूट की है और कैब चालक से कार सहित मोबाइल लेकर अपराधी मौके से फरार हो गए।

आपको बता दे कि कैब चालक ने मामले की जानकारी दादरी थाना पुलिस को दी। वही इस दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि कि बुलंदशहर निवासी बुन्दू खान ने पुलिस को बताया कि रविवार को तिगरी गोल चक्कर, गाजियाबाद से एक सवारी और कुछ दूर पर दो अन्य सवारियों को बैठाकर वह दादरी की तरफ आ गया था। कि तभी हथियार के बल पर बदमाशों ने उसे रोक लिया और फिर कार और मोबाइल फोन लेकर आरोपी फरार हो गए। आगे थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page