उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर इंटरनल क्वालिटी अस्सुरेंस (सीका) के द्वारा टीचिंग लर्निंग, अनुसंधान नवाचार परव्याख्यान का आयोजन
न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर इंटरनल क्वालिटी अस्सुरेंस (सीका) के द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें क्वाज़ुलु-नताल विश्वविद्यालय साउथ अफ्रीका से आए प्रोफेसर अनीश कुमार महाराज द्वारा टीचिंग लर्निंग, अनुसंधान नवाचार पर व्याख्यान दिया प्रोफेसर अनीश कुमार महाराज क्वाज़ुलु-नताल विश्वविद्यालय में मैथमेटिक्स व कंप्यूटर साइंस विभाग में प्रोफेसर के पद पर है I
प्रोफेसर अनीश ने कहा कि उनका विश्वविद्यालय अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी है वर्तमान समय बिग डाटा व मशीन लर्निंग आई. ओ. टी. का है वर्तमान में मशीन लर्निंग के शेत्र में अनेक काम हो रहे है उनका विश्वविद्यालय उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के साथ मिलकर मशीन लर्निंग व आई. ओ. टी. के शेत्र में सयुंक्त अनुसंधान करेगा | उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रोफेसर साउथ अफ्रीका जा के शोध कर सकेंगे I भविष्य में दोनों विश्वविद्यालय ऍम. ओ. यू. के माध्यम से विभिन्न शोध के साथ पोस्ट डॉक्टरेट आदि का भी लाभ ले पायेंगे I और साथ ही यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ अफ्रीका में हो रहे आई. सी. टी. नवाचार, अनुसंधान पत्रिका, और विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
विश्वविद्यालय के सीका के निदेशक प्रोफेसर आर. सी. मिश्र द्वारा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के बारे में बताया, और साथ ही क्वालिटी ऑफ़ हायर एजुकेशन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यकम का संचालन डा. आशुतोष भट्ट द्वारा किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव प्रोफेसर आर. सी. मिश्र द्वारा दिया गया। व्याख्यान में उपस्थित विश्वविद्यालय कुल सचिव प्रोफेसर रश्मि पन्त व निदेशक प्रोफेसर गिरिजा पांडे, निदेशक प्रोफेसर पी. डी. पन्त शिक्षक डा. सुमित कुमार, डा. गगन सिंह, डा. बालम दफौटी, डा. अरविन्द भट्ट, प्रोफ़. रेनू प्रकाश, प्रोफ़. नवीन कुमार आदि उपस्थित रहे |
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.