भाऊराव देवरस सेवान्यास लखनऊ आमंत्रित कर रहा पं. प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान के लिए आवेदन , ऐसे करें आवेदन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- भाऊराव देवरस सेवान्यास, लखनऊ विगत 27 वर्षों से पं. प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान’ से साहित्यकारों को सम्मानित करता आया है। न्यास द्वारा अभी तक देश भर के 172 लोगों को सम्मानित किया जा चुका है जिसमें उत्तर प्रदेश के काव्य विधा में 25, कथा साहित्य में 16 संस्कृत में 10 तमिल में 1 बाल साहित्य में 16, पत्रकारिता में 16 मराठी में 1 नाटक में 8, बंगला में 1. भोजपुरी में 2 दक्षिण भारतीय में 1 उड़िया साहित्य में 1 कुल 98 उत्तराखण्ड के कथा साहित्य में 1 संस्कृत में 3, बाल साहित्य में 3. पत्रकारिता में 1 कुल 8 बिहार के संस्कृत में 1 पत्रकारिता में 1. नाटक में 2 मैथिली भाषा में 2 कुल 61 दिल्ली के कथा में 2 संस्कृत में 4. बाल साहित्य में 3 पत्रकारिता में 2 सिंधी भाषा में 1 कुल 12 कर्नाटक के कन्नड़ भाषा में 11 राजस्थान के काव्य में 2. कथा में 4. संस्कृत में 1 बाल साहित्य में 2 नाटक में 2. राजस्थानी भाषा में 1 कुल 12 मध्य प्रदेश के कथा में 2 पत्रकारिता में 3, नाटक में 1 कुल 6 महाराष्ट्र के पत्रकारिता में 2 मराठी में कुल 3 पश्चिम बंगाल के संस्कृत में 1, बंगला में 1 कुल 2 हरियाणा के संस्कृत में 2. बाल साहित्य में 1 कुल 3 छत्तीसगढ के कथा में 1 संस्कृत में 1 पत्रकारिता में 2 कुल 4 असम के असमिया भाषा में 2 नेपाली में 1 कुल 31 गुजरात के संस्कृत में 1 नाटक में 1 गुजराती भाषा में 1 कुल 3 पंजाब के पंजाबी में 11 केरल के मलयालम में 1 तेलंगाना के काव्य में 1 जम्मू के डोगरी में 1 गोवा के कोंकणी में 11 विशाखापट्टनम के तेलुगु में 11 साहित्यकार सम्मानित किए गये हैं।

इसी क्रम में इस वर्ष भी युवा साहित्यकारों से प्रविष्टियाँ आमंत्रित है। इच्छुक साहित्यकार अपनी प्रकाशित मौलिक पुस्तकों की चार प्रतियाँ तथा जीवनवृत्त आयु प्रमाण-पत्र के साथ भेंजें रचनाकार की आयु 1 अगस्त 2022 को 40 वर्ष से अधिक न हो पुरस्कृत होने वाली रचनाओं की विधा हिन्दी में लिखित काव्य, कथासाहित्य, बालसाहित्य पत्रकारिता एवं संस्कृत भाषा में लिखित ग्रन्थ की समस्त विधाएं हैं। साथ ही हिन्दी से इतर भारतीय भाषा के क्रम में कन्नड़ भाषा में रचना करने वाले एक साहित्यकार को पुरस्कृत किया जायेगा। चयनित प्रत्येक विधा में एक-एक साहित्यकारों को (कुल छह पुरस्कार स्वरूप सरस्वती प्रतिमा, अंग वस्त्र एवं रु पच्चीस हजार (25,000) की धनराशि प्रदान की जायेगी। लेखक अपनी कृति / पुस्तक जीवनवृत्त आयु प्रमाणपत्र के साथ 31 अगस्त 2022 तक निम्न पते पर भेजें- प्रो. विनय कुमार कर्ण , संयोजक चयन समिति, पं प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान-2022 , भाऊराव देवरस सेवा न्यास , निराला नगर लखनऊ, उत्तरा प्रदेश, मोबाइल- 0357671000 पर भेज सकते हैं अथवा संपर्क कर सकते हैं।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page