पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में

Share this! (ख़बर साझा करें)

बरेली ( nainilive.com )- पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2021 तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं भारत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ, इज्जतनगर के तत्वावधान में कार्मिक प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण खुन्नू सहित मंडल के शाखा अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृदांजलि दी।

पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता संदेश दिया। जिसमें प्लास्टिक उपयोग को न कहें, ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर गंदगी न फेलायें एवं कूड़ेदान का उपयोग करें जैसे आदि संदेश शामिल थे। मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फिट फ्रीडम रन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इज्जतनगर स्टेशन पर मंडल के पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन विभाग द्वारा स्वच्छता प्रबंधन के उपयोग में आने वाले उपकारणों एवं सामग्रियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत ने फीता काटकर किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संदेश दिया कि वे खाद्य पदार्थोे के लिए मिट्टी वर्तन एवं पेपर गिलास का उपयोग करें तथा सूखा एवं गीले कूड़े के लिए प्रथक कूड़ेदान का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होने जा रहा है Footprints मेगा इवेंट
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page