उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी कल करेंगे उप- महाधिवक्ता एन०एस०पुंडीर की लिखित उ०प्र० व उत्तराखण्ड सर्विस मैनुअल’ नामक पुस्तक का विमोचन

Share this! (ख़बर साझा करें)

UP and Uttarakhand Service Manual N S Pundir न्यूज डेस्क, नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के उप- महाधिवक्ता एन०एस०पुंडीर की ओर से कानून के जानकारों के हितों को देखते हुए ‘उ०प्र० व उत्तराखण्ड सर्विस मैनुअल’ नामक पुस्तक का प्रकाशन किया जा रहा है। इस पुस्तक का विमोचन सोमवार (26-09-2022) को मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी करेंगे। इस शुभ अवसर पर उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीश व गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

श्री पुंडीर ने बताया कि इस पुस्तक में उ०प्र० से लेकर उत्तराखण्ड के समस्त विभागों के अभी तक के सभी अधिनियम (एक्ट), नियमावली (रूल्स) व रेगुलेशन समाहित होंगे। पुस्तक का पहला वाल्यूम प्रकाशित हो चुका है और बाकी प्रकाशित होने के क्रम में हैं। साथ ही पुस्तक में उ०प्र० व उत्तराखण्ड के एक्ट, रूल्स व रेगुलेशन के अलावा उत्तराखण्ड के संशोधित एक्ट व रूल्स-रेगुलेशन भी शामिल होंगे। पुस्तक का प्रकाशन 15 वॉल्यूम में किया जाएगा। पुस्तक का प्राक्कथन मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी की ओर से लिखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

पुस्तक का विमोचन सोमवार 26 सितम्बर 2022 को मुख्य न्यायाधीश के कर कमलों से सायं 4.15 बजे हाईकोर्ट बार सभागार में किया जाएगा। श्री पुंडीर की इस पहल से उ०प्र० व उत्तराखण्ड के अधिवक्ता, न्यायाधीश, विधि प्रशिक्षु, वादधारी के साथ कानून के सभी जानकारो लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page