प्लास्टिक कूडा निस्तारण को लेकर मुख्य सचिव एसएस संधू ने दिए जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश
हल्द्वानी ( nainilive.com) – मुख्य सचिव एसएस संधू ने वीसी के माध्यम से प्लास्टिक कूडा निस्तारण के सम्बन्ध में आयुक्त एवं जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वीसी में आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि कुमाऊं मण्डल में तीन माह के भीतर कूडे के 8171 वेस्ट स्पॉट थे जिसमें से 3000 वेस्ट स्पॉट को खाली कर दिया गया है। उन्होंने कहा समय-समय पर मण्डल के जिलाधिकारियों को कूडे निस्तारण के सम्बन्ध में सामूहिक प्रयास करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों मे एसएचजी के माध्यम से आमजनमानस को कूडे के निस्तारण हेतु जागरूक किया जा रहा है।
जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे जिला पंचायतों के माध्यम से 1200 टन प्लास्टिक एकत्र कर निस्तारण हेतु हल्द्वानी भेजा गया है। उन्होंने कहा 08 विकास खण्डमें 8 एमआरएफ हेतु जमीन तलाश ली है ।साथ ही 53 न्याय पंचायतों में मिनी एमआरएफ हेतु प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने कहा कि टैक्सीयों में परिवहन विभाग द्वारा डस्टबिन के थैले लगा दिये है।
वीसी में सीडीओ डॉ संदीप तिवारी,अपर आयुक्त एन एस नगन्याल,अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.