हल्द्वानी से लापता फारेस्ट रेंजर का शव हुआ भीमताल झील से बरामद

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- हल्द्वानी से बीते दिनों लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडेय का शव भीमताल झील से बरामद हुआ है। आज भीमताल झील में सुबह सुबह झील किनारे शव उतरता हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाला और शव की तलाशी ली। तलाशी के दौरान शव से प्राप्त फोटो एवं कुछ अन्य दस्तावेजों के आधार पर शव की शिनाख्त लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडेय के नाम से शिनाख्त की गई।

भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर पशु अस्पताल के पास स्थानीय लोगो ने झील में बोट स्टैंड के पास शव देखा। जिस पर उन्होंने भीमताल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला और तलाशी लेने पर शव से मिले पर्स में रेंजर हरीश चंद्र पांडे की फोटो, बिल और कुछ पैसे मिले।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

वहीं स्थानीय और पुलिस की मदद से शव को सड़क पर लाया गया वहां से भीमताल अस्पताल में ले जाया गया। यह शव रेंजर का बताया जा रहा है, जो कई दिनों से हल्द्वानी से लापता थे और उनकी आखिरी लोकेशन भीमताल में देखी गई थी जिसके बाद परिजन और पुलिस द्वारा उनकी खोजबीन की जा रही थी।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page