नैनीताल के कृष्णपुर क्षेत्रवासियों की दशकों पुरानी मांग पर हुई कार्यवाही शुरू , विधायक सरिता आर्य ने भूमि पूजन कर किया सड़क निर्माण के कार्य का शुभारम्भ

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल के कृष्णापुर क्षेत्र की जनता की बीते 20 वर्ष से चली आ रही मांग कूड़ाखड्ड से कृष्णापुर को जोड़ने वाली सड़क का कार्य शुरू हो गया है। क्षेत्रवासियों की इस मांग पर क्षेत्रीय विधायिका सरिता आर्य द्वारा भूमि पूजन कर मार्ग के निर्माण कार्य को प्रारम्भ किया गया। उक्त मार्ग का निर्माण जिला योजना में पास प्रस्ताव के तहत जारी प्रथम क़िस्त 16 लाख रूपये के लगभग की धन राशि से शुरू किया गया है। दरअसल नैनीताल का कृष्णापुर क्षेत्र को जोड़ने वाली एक मात्रा सड़क बलियानाला भूस्खलन की चपेट में आने से पूर्ण रूप से बंद हो गयी , जिससे क्षेत्रवासियों को लगभग 16 किमी से भी ज्यादा घूमकर नैनीताल को अपने वाहनों से आना जाना पड़ रहा है। साथ ही पैदल चलने वालों को भी काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।

आज इस भूमि पूजन के कार्यक्रम को विधायका नैनीताल सरिता आर्य द्वारा संपन्न किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नैनीताल आनन्द बिष्ट,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दया किशन पोखरिया ,अरविंद पडियार विमला अधिकारी, स्थानीय सभासद कैलाश सिंह रौतेला,मोहन नेगी, के एल आर्या,संतोष ,रेखा जोशी , सलमान जाफरी ,कमला देवी,सावित्री देवी,राकेश दा, किशन बोरा, अम्बा दत्त सनवाल,सुरेश कुमार टम्टा,पपोलाजी, आदि क्षेत्रवासी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page