पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर माल लदान के क्षेत्र में स्थापित हो रहे नित्य नए कीर्तिमान से सबल हो रही है मंडल की आर्थिक सेहत

Share this! (ख़बर साझा करें)

बरेली ( nainilive.com )- भारतीय रेल पर माल लदान वर्ष 2024 तक दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के निमित्त मण्डल पर गठित की गई व्यवसाय विकास इकाइयों के प्रयासों के परिणामस्वरूप मंडल को माह जुलाई 2022 तक सकल आय रु. 233.13 करोड़ प्राप्त करने में सफलता मिली जोकि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 156.50 प्रतिशत अधिक है।

इस वित्तीय वर्ष के माह जुलाई, 2022 तक मंडल का कुल लदान अब तक का सर्वाधिक 0.732 मिलियन टन रहा जो कि गत वर्ष के 0.481 मिलियन टन की तुलना में 52.18 प्रतिशत अधिक है। माह जुलाई, 2022 में 0.226 मिलियन टन लदान किया गया है जो कि अभी तक मण्डल का ‘‘सर्वकालिक सर्वाधिक मासिक लदान‘‘ है। माह जुलाई, 2022 में हुई मासिक आय रु. 42.09 करोड़ अब तक की माल आय का ‘‘उच्चतम कीर्तिमान‘‘ है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर की जनता को बेहतर सुविधाएं, स्वच्छ पर्यावरण देने का कार्य करें नगर निकाय - आयुक्त दीपक रावत
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page