शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट का प्रथम वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह हुआ संपन्न

Share this! (ख़बर साझा करें)

बेतालघाट ( nainilive.com )- शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट का प्रथम वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह आज मिनी स्टेडियम बेतालघाट में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा. ब्लॉक प्रमुख बेतालघाट श्रीमती आनंदी देवी बधानी ने प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित करते हुए खेलों द्वारा जीवन के विकास की महत्वपूर्णता बताई। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. कमल जोशी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देते हुए कहा कि आज छात्रों से ज्यादा छात्राओं ने प्रमाण पत्र बटोरे हैं। ये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की अवधारणा की व्याख्या को स्पष्ट करता है।


क्रीड़ा प्रभारी एवं आयोजन सचिव डॉ. भुवन मठपाल ने बताया की लम्बी कूद में मनीषा हाल्सी प्रथम, रेनु मनराल द्वितीय, तथा प्रतिभा तृतीय स्थान पर रहीं । मैराथन दौड़ में मनोज सिंह बिष्ट प्रथम, भाष्कर पुरी द्वितीय तथा गौरव सिंह भंडारी तृतीय स्थान पर रहे। सौ मीटर दौड़ में मनीषा पंत प्रथम मनीषा हाल्सी द्वितीय तथा माया जोशी तृतीय स्थान पर रही l पुरुष वर्ग चार सौ मीटर दौड़ में मनोज सिंह बिष्ट प्रथम, गौरव सिंह भण्डारी द्वितीय, तथा बबीता तृतीय स्थान पर रही l महिला वर्ग भाला फैंक में बबीता चौरसिया प्रथम, भारती जलाल द्वितीय बबीता तृतीय स्थान पर रही l भाला पुरुष में मनोज सिंह प्रथम, संदीप सिंह भंडारी द्वितीय, प्रशांत खुल्बे तृतीय स्थान पर रहे l महिला चार सौ मीटर दौड़ में प्राची बधानी प्रथम, भारती जलाल द्वितीय, नेहा जलाल तृतीय स्थान पर रही l

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

कार्यक्रम के समापन में प्रभारी प्राचार्य डॉ. ईप्सिता सिंह ने सभी अतिथियों का प्रतिभागियों आयोजन समिति के संयोजकों, सदस्यों आदि सभी का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में डॉ दीपक, डॉ. तरुण कुमार आर्य, सुश्री गरिमा पांडेय, श्री दिनेश जोशी, डॉ. फरज़ाना अजीम, श्री मुकेश रावत, श्री ललित मोहन, श्रीमती प्रेमा देवी, छात्र संघ अध्यक्ष मोहित पंत, सचिव संदीप भंडारी, उपाध्यक्ष शीला रिखाड़ी फोटाग्राफर श्री भरत श्री राहुल बधानी समेत कई छात्र-छत्राएं एवं स्थानीय जन मौज़ूद रहे l

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page