सावन का पहला सोमवार शनि के साथ गुरु के नाम रहा, साथ में चन्द्रमा भी रहे विराजमान

Share this! (ख़बर साझा करें)

गुरुग्राम के आसमान में इस मनमोहक मिलन को मशहूर अमेच्योर एस्ट्रोनोमर अजय तलवार ने कैमरे में कैद किया

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सावन के पहले सोमवार की शाम शनि के साथ गुरु के नाम रही तो साथ मे चन्द्रमा भी विराजमान रहे। ये अद्भूत खगोलीय घटना थी। जिसे इन तीनों ग्रहों का कजंक्सन यानी अच्छादन कहते हैं। इस तरह की घटनाएं कम ही देखने मिलती हैं, जब हमारे सौर परिवार के प्रिय और खूबसूरत ग्रह एक दूसरे के इतने निकट आ जाते हैं कि एक दूसरे से भेंट करते प्रतीत होते हैं। खास बात यह कि इन तीनों ग्रहों को देश के शहरी हिस्सों से भी देखा गया तो इन्हें कैमरे में कैद करने के लिए जरा भी देर नही की और हर एंगल से चित्रों में कैद कर लिया।

जी हां देश के मशहूर अमेच्योर एस्ट्रोनोमर अजय तलवार ने त्रिकोण बनाते सुंदर ग्रहों की मनमोहक छवियों को कैमरे में उतार लिया। उन्होंने अपने निवास हरयाणा स्थित गुरुग्राम से यह फोटो ली है। श्री तलवार आसमान में होने वाली हर घटना पर पैनी नजर रखते हैं और उन घटनाओं को कैमरे में कैद करने से नही रहते। उनके आसमान प्रेम ने उनकी अंतराष्ट्रीय स्तर अलग पहचान दी है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page