हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव को लगाई फटकार

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- बुधवार को हाई कोर्ट ने कोरोना वायरस से सम्बंधित सच्चिदानंद डबराल, दुष्यंत मैनाली,डीके जोशी व अन्य लोगो द्वारा दायर विभिन्न जनहित याचिकाओं की सुनवाई की। पूर्व में खण्डपीठ ने सेक्रेट्री हेल्थ से ग्रामीण क्षेत्रों की क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की बदहाली और तुरंत स्थिति सुधार कर कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा था। आज तक प्रगति रिपोर्ट पेश नही करने पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। वही मामले में आज सेक्रेटरी डिजास्टर मैनेजमेंट द्वारा भी कोर्ट में प्रगति रिपोर्ट पेश की जो बिना तत्थों और आधार की थी। जिस पर कोर्ट ने फटकार लगाते हुए सचिव स्वास्थ्य को 23 जून तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया व न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की खंडपीठ में हुई।

मामले के अनुसार हरिद्वार निवासी सच्चिदानंद डबराल, अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली,डीके जोशी व अन्य लोगो द्वारा जनहित याचिका दायर कर कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य सरकार व केंद्र मेडिकल कर्मियों की शुरक्षा को लेकर उदासीन हो रही है जो उपकरण मेडिकल कर्मियों को दिए गए है वे मानको के अनुरूप नही है उनकी गुणवत्ता निम्न है। राज्य सरकार प्रदेश के प्रवासियों को उत्तराखंड में वापस ला रही है परंतु इनकी जांच बॉर्डर पर नही की जा रही है और न ही बॉर्डर पर इनकी खाने पीने रहने की कोई व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जंगलों में आग लगने की सूचना को इन टोल फ्री नम्बरों पर करें फ़ोन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page