नर्सिंग होम की इजाजत पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कैबिनेट द्वारा देहरादून में एक निजी नर्सिंग होम को नियम विरुद्ध तरीके से नर्सिंग होम संचालन की दी गई अनुमति का मामला नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के भीतर अपना विस्तृत जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं।


देहरादून निवासी समाजसेवी अभिनव थापर के द्वारा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा गया है कि राज्य सरकार के द्वारा एक निजी नर्सिंग होम को फायदा दिलाने के लिए नर्सिंग होम एक्ट के विपरीत जाकर उसे नर्सिंग होम संचालन की अनुमति दे दी गई है। नर्सिंग होम खोलने के लिए नर्सिंग होम के आगे 9 मीटर की सड़क होना आवश्यक है, लेकिन कैबिनेट के द्वारा एक निजी व्यक्ति को फायदा दिलाने के लिए 3 मीटर चौड़ी सड़क वाले स्थान पर नर्सिंग होम संचालन की अनुमति दे दी है। लिहाजा कैबिनेट के उसी फैसले के आधार पर उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों के नर्सिंग होम संचालकों व अन्य लोगों को नर्सिंग होम संचालन की अनुमति दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त

हाई कोर्ट पहुंचे याचिकाकर्ता का कहना है कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को नर्सिंग होम एक्ट में सुधार की आवश्यकता है। याचिकाकर्ता का कहना है कि उत्तराखंड में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए राज्य सरकार को वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम के तहत नर्सिंग होम संचालकों को राहत दी जाए। ताकि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान प्रदेश में अस्पतालों में बेडों की कमी न हो और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके। सरकार के कड़े नियमों के चलते उत्तराखंड के कई नर्सिंग होम बंद होने से बच जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दिखायी अद्भुत प्रतिभा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page